scriptहादसों में चार जनों की मृत्यु | Four men died in accident | Patrika News

हादसों में चार जनों की मृत्यु

locationरीवाPublished: Sep 11, 2016 10:30:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोंक. जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार को हुए अलग-अलग हादसों में चार जनों की मौत हो गई। इसमें नगरफोर्टमें डूबने से बालिका व किशोरी, डिग्गी-सोहेला मार्गपर सड़क हादसे में एक तथा अलीपुरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

tonk

टोंक. जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार को हुए अलग-अलग हादसों में चार जनों की मौत हो गई।

टोंक. जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार को हुए अलग-अलग हादसों में चार जनों की मौत हो गई।

 इसमें नगरफोर्टमें डूबने से बालिका व किशोरी, डिग्गी-सोहेला मार्गपर सड़क हादसे में एक तथा अलीपुरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
किशोरी व बालिका डूबी 

नगरफोर्ट. निकटवर्ती भोजपुरा गांव की किशोरी व एक बालिका की रविवार दोपहर नाडी में डूबने से मौत हो गई।

 भोजपुरा के तन स्थित मोड़ी नाडी के पास दोनों बकरी व भैसें चरा रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से सुशीला (7) पुत्री गणेश मीणा व टीना (13) पुत्री धन्नालाल गोस्वामी नाडी में गिर गई।
 गहरे पानी में चले जाने से दोनों की मौत हो गई। टीना कक्षा 7 व सुशीला कक्षा 3 में पढ़ती थी।

 थानाप्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। 
पुलिस इस संबंध में तथ्य जुटाने के प्रयास कर रही हैं। यह भी बताया कि परिजनों ने मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।

पिकअप ने बाइक के टक्कर मारी 

निवाई. डिग्गी-सोहेला मार्ग स्थित नाई के कुएं के समीप शनिवार रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु हो गई। 
बरोनी थाना प्रभारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि मृतक आबकारी विभाग का कर्मचारी हेमराज (32) पुत्र हरदयाल बैरवा निवासी हाडीकलां है।

 वह बाइक से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया।
 दुर्घटना के बाद पिकअप भी पलट गई। चालक मौके से फरार हो गया।

 पुलिस ने हेमराज को सआदत अस्पलाल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 
संदिग्ध हालत में युवक की मौत

बंथली. मेहन्दवास थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव में शनिवार को परिचित के घर आए युवक की तबीयत खराब हो गई।

 युवक का साथी उसे टोंक अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 
पुलिस ने टोडारायसिंह अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

 थाने के सहायक उपनिरीक्षक गणपतसिंह राजावत ने बताया कि मृतक वार्ड 6 टोडारायसिंह निवासी जितेन्द्र उर्फ कालू (26) पुत्र गोपाललाल माली है। 
वह छान गांव में होटल चलाता था। उन्होंने बताया कि जितेन्द्र टोडारायसिंह निवासी साथी रमेश के साथ अलीपुरा में परिचित के यहां गया।

 जहां खाना खाने के बाद जितेन्द्र की तबीयत खराब होकर खून की उल्टी होने लगी।
 बाद में साथी रमेश उसे वाहन में लेकर टोंक अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बाद में परिजन टोंक में बिना पोस्टमार्टम कराए शव को टोडारायसिंह ले गए। पुलिस ने वहां अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
 परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो