रीवा

विश्व कप क्रिकेट के सटोरियों का बैंक अकाउंट होगा सीज, ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा

सट्टा कारोबार के डेढ़ लाख रुपए है जमा, मऊगंज पुलिस कर रही जांच

रीवाJun 17, 2019 / 07:45 pm

Balmukund Dwivedi

World Cup Cricket Speculative: Bank account will be seized

रीवा. विश्वकप में सट्टे के कारोबार का भांडाफोड़ करने के बाद पुलिस अब सटोरियों पर चौतरफा शिकंजा कसने की कवायद में जुट गई है। सटोरियों के बैंक एकाऊंट को पुलिस खंगालने में लग गई है। मऊगंज पुलिस ने एक दिन पूर्व सोना सिंगार एवं ब्यूटी पार्लर में दबिश देकर पुलिस ने विश्व कप क्रिकेट में सट्टे के कारोबार का खुलासा किया था। पुलिस ने संचालक अनिल गुप्ता व उसके भाई अन्नय गुप्ता को गिरफ्तार किया था जिसने काफी मात्रा में नगदी, मोबाइल व टीवी बरामद की थी। पकड़े गए आरोपियों का एक्सिस बैंक मऊगंज में खाता संचालित है जिसमें डेढ़ लाख रुपए लोगों ने जमा किए है। ये सारी रकम सट्टे कारोबार की थी जिसको पुलिस जब्त करवाने की कवायद कर रही है। सोमवार को पुलिस ने एकाऊंट सीज करने के लिए बैंक को पत्र लिखा है। इसके अतिरिक्त सटोरियों के अन्य नेटवर्क की तलाश भी की जा रही है। दरअसल उक्त घर में लंबे समय से कारोबार चल रहा था लेकिन किसी को भी भनक नहीं लग पाई। दिन भर दुकान में युवकों का आना जाना होता था जिसे लोगों ने भी गंभीरता से नहीं लिया। वह सट्टे का पैसा दुकान में ही जमा करवाता था और किसी को ऊपर कमरे में जाने की इजाजत नहीं होती थी।

कोड वर्ड में लिखे है खिलाडिय़ों के नाम
आरोपी की डायरी में सट्टा खेलने वाले सटोरियों के नाम कोर्ड वर्ड में लिखे हुए है। जिनकेे नाम लिखे है वे भी आधे अधूरे लिखे है। ऐसे में खिलाडिय़ों को ट्रेस करने में पुलिस के सामने भी दिक्कत आ रही है। कुछ खिलाडिय़ों के नाम ए 1, ए 2 जैसे कोड वर्ड में लिखे है। पुलिस मुख्य सटोरियों के मोबाइल की काल डिटेल निकलवायेगी जिसके बाद भी इनका नाम सामने आएगा।

Home / Rewa / विश्व कप क्रिकेट के सटोरियों का बैंक अकाउंट होगा सीज, ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.