scriptविश्व विकलांग दिवस ; दृष्टिबाधित बच्चों ने हस्त निर्मित उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी, रंगोली भी बनाई | World Handicap Day : Visually impaired children put on display | Patrika News

विश्व विकलांग दिवस ; दृष्टिबाधित बच्चों ने हस्त निर्मित उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी, रंगोली भी बनाई

locationरीवाPublished: Dec 04, 2020 11:48:55 am

Submitted by:

Rajesh Patel

विश्व दिव्यांग दिवस शासकीय श्रवण एवं दृष्टिबाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा में दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य परीक्षण नशा मुक्ति एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

World Handicap Day Visually impaired children put on display of handma

World Handicap Day Visually impaired children put on display of handma

रीवा. विश्व दिव्यांग दिवस शासकीय श्रवण एवं दृष्टिबाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा में दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य परीक्षण नशा मुक्ति एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रीवा, शासकीय श्रवण एवं दृष्टिबाधित विद्यालय के बच्चों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
दृष्टि बाधित बच्चों ने बनाई रंगोली
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ एकल गायन आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राजरानी सेवा संस्थान रीवा, मंदबुद्धि विद्यालय रीवा, शासकीय श्रवण एवं दृष्टिबाधित विद्यालय के बच्चों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
शिविर में 220 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में जिला चिकित्सालय बिछिया रीवा के चिकित्सक डॉ हेमंत अग्रवाल एवं डॉक्टर एके.् मिश्रा के द्वाराए संस्थाओं के 220 बच्चों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया । कोई भी दिव्यांग छात्र छात्राएं दिव्यांगता को छोडकऱ किसी भी अन्य गंभीर बीमारी से पीडि़त नहीं पाए गए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश लवानिया, अभय कुमार मिश्रा, अनिल दुबे, सुजीत द्विवेदी समाजसेवी शहीद भगत सिंह नशा मुक्ति भारत अभियान रीवा, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य सुभाष शर्मा और अधीक्षक डीके वर्मा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो