scriptटेस्टी गार्लिक फ्राइड राइस रेसिपी | Garlic Fried Rice recipe | Patrika News

टेस्टी गार्लिक फ्राइड राइस रेसिपी

Published: Sep 07, 2016 09:34:00 am

गार्लिक फ्राइड राइस को किसी भी ग्रेवी के साथ खाया जा सकता है

Garlic Fried Rice

Garlic Fried Rice

यह जरूरी नहीं है कि फ्राइड राइस हमेशा तीखा और चटपटा ही हो। आप इसे सिंपल और टेस्टी तरीके से भी बना सकती हैं।

सामग्री-

चावल- 300 ग्राम
लहसुन- 10 कलियां
हरी पत्‍तेदार प्‍याज- 2
गाजर- 2 मध्‍यम आकार के
हरी शिमला मिर्च- 1
1 ½ चम्‍मच रिफाइंड तेल
1 चम्‍मच सोया सॉस
1 चम्‍मच वेनिगर
 1 ½ चम्‍मच नमक
1 टी स्‍पून वाइट पेपर पावडर

विधि –

– चावल को धो कर 10 मिनट के लिये भिगो कर रखें।
– तब तक के लिये एक पैन में 2 लीटर पानी उबालें। जब पानी उबल जाए, तब उसमें पका हुआ चावल डालें और उसे ङ तक पकाएं। फिर चावल को छान कर ठंडा होने के लिये एक किनारे प्‍लेट में रख दें।
– अब गाजर को और शिमला मिर्च को काटें। प्‍याज को बारीकी से काटें और उसके पत्‍तों तथा प्‍याज को अलग अलग रखें। लहसुन को कुचल लें।
– अब कढाई गरम करें, उसमें लहसुन डाल कर भूरा होने तक सौते करें। फिर उसमें प्‍याज, गाजर और शिमला मिर्च डाल कर 2 मिनट तक चलाएं।
– फिर चावल, प्‍याज के हरे पत्‍ते, सोया सॉस, वाइट पेपर पावडर, वेनिगर डाल कर हाई फ्लेम पर 3 मिनट तक पकाएं। फिर गरमा गरम सर्व करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो