scriptआपको गंजेपन से बचाएगा यह व्यंजन, आज ही ट्राय करें | Palak Paneer Biryani recipe | Patrika News

आपको गंजेपन से बचाएगा यह व्यंजन, आज ही ट्राय करें

Published: Dec 11, 2016 11:23:00 am

गंजापन किसी को पसंद नहीं और जिनके भी बाल झड़ रहे हैं उन्हें सावधान होने की जरूरत है

Palak Paneer Biryani

Palak Paneer Biryani

पालक न केवल आंखों के लिए अच्छी है, बल्कि यह गंजापन रोकने में भी मददगार है। खासकर महिलाओं में बाल गिरने की सबसे बड़ी वजह होती है मिनरल्स की कमी। पालक इस कमी को पूरा करता है। इसके अलावा इसमें आयर के साथ साथ सेबम भी होता है, जिसे बालों के लिए नेचुरल कंडिश्नर माना जाता है। यहां पढ़ें पालक पनीर बिरयानी की डिलीशियस रेसिपी –

सामग्री –


पालक – 250 ग्राम (बारीक कटी हुई)
बासमती चावल – 1 कप (200 ग्राम)
टमाटर – 2 (150 ग्राम)
पनीर – 200 ग्राम
दही – ½ कप
तेल – 4-5 टेबल स्पून
हरा धनिया – 4-5 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
नमक – 1.5 छोटी चम्मच य स्वादानुसार
साबुत गरम मसाला – काली मिर्च 12, इलायची 3, लौंग 4, दालचीन 1 इंच टुकडा़,
हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
लाल मिर्च – द छोटी चमच
अदरक – 1 छोटी चम्मच
जीरा – ½ छोटी चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर – द छोटी चम्मच
घी – 2 छोटे चम्मच

विधि –

– चावलों को साफ करके अच्छी तरह धो कर आधा घन्टे के लिए पानी में भिगो कर रख दीजिए। आधा घंटे के बाद एक बड़े बरतन में 4-5 कप पानी डालकर उबलने के लिए रख दीजिए।

– पानी में उबाल आने पर इसमें भीगो कर रखे हुए चावल डाल दीजिए, साथ ही 2 छोटे चम्मच तेल और 3/4 छोटा चम्मच नमक डाल कर मिक्स कर दीजिए और चावलों को ढककर पकने दीजिए।

– चावलों को बीच में चैक करते रहें (चावलों को 90% तक पकाएं इन्हें पूरी तरह से नहीं पकाना)।

– चावलों के पक जाने पर इन्हें छान लीजिए और अतिरिक्त पानी को हटा दीजिए, और थोड़ा ठंडा होने दीजिए।

– टमाटर को बारीक काट लीजिए, पनीर को भी छोटे-छोटे आध इंच के चौकोर टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए।

– पैन में तेल डाल कर गरम कीजिए, तेल के हल्का गरम होने पर पनीर के टुकड़े पैन में सिकने के लिये लगा दीजिए और दोनों ओर पलट-पलट कर हल्के ब्राउन होने तक सेक कर निकाल लीजिए।

– अब इस बचे तेल में जीरा, लौंग, काली मिर्च, इलाइची के दानों और दाल चीनी को डाल कर मसाले को हल्का सा भून लीजिए।

अब हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कटे हुए टमाटर के टुकड़े, कद्दूकस किया हुआ अदरक, कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर डालकर थोड़ा सा भूनिये और ढककर के 3-4 मिनिट पकने दीजिए।

– मसाले को चैक कीजिए, टमाटर नरम होने पर दही डालकर मिला दीजिए, मसाले में उबाल आने पर इसमें पनीर के टुकड़े डाल दीजिए और नमक डाल कर मिला दीजिए।

-अब इसमें पालक डालकर मिक्स करें और 2-3 मिनिट के लिए पका लीजिए। एक बडा़ बर्तन लीजिए इसमें चावलों को दम दिलवाएं।

– बर्तन के तले में 1-2 छोटी चम्मच घी डाल दीजिए और थोडी़ सी सब्जी डालकर फैला दीजिए। अब इसके ऊपर आधा चावल डालकर चावल की एक परत बिछा दीजिए, अब फिर से सब्जी को चावल के ऊपर डाल दीजिए और एक जैसा फैला कर चावलों को ढक दीजिए।

– बचे हुए चावल सब्जी के ऊपर डालकर एक जैसा करके परत जमा दीजिए, अब बची हुई सब्जी को चावलों के ऊपर डाल दीजिए साथ ही हरा धनिया और 2-3 चम्मच घी के डाल दीजिए और अब बिरयानी का ढक्कन अच्छी तरह बन्द करके, धीमी गैस पर 15 मिनिट तक दम दीजिए।

– गैस बंद कर दीजिए, बिरयानी बन कर तैयार है. बर्तन का ढक्कन खोलिए और बिरयानी को प्लेट में निकाल लीजिए। गरमा गरम पालक पनीर बिरयानी तैयार है, इसे हरे धनिये की पत्तियों से गार्निश कर दीजिए। स्वादिष्ट पालक पनीर बिरयानी को, दही, रायते, चटनी या अचार के साथ परोसिए और खाइए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो