बारधा में जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, पढ़ें खबर
11 जुआरियों से जब्त किए साढ़े चौतीस हजार

बीना. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे जुआ पर पुलिस द्वारा मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिमसें एएसपी विक्रम सिंह व एसडीओपी डीबीएस चौहान के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी कमलसिंह ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को ग्राम बारधा में कार्रवाई की गई। जहां पर प्राइमरी स्कूल के पीछे पुलिस ने पवन पिता कुंजीलाल खटीक(45), महेन्द्र पिता घनश्याम खटीक(47) निवासी शिववार्ड, कुलदीप पिता नत्थूलाल कोरी(29), बाबूलाल पिता बलराम साहू(23) निवासी प्रताप वार्ड, सूरज पिता गुलाबसिंह यादव(50) निवासी नानक वार्ड, राजकपूर पिता हीरालाल राय(38) निवासी शास्त्री वार्ड, परमानंद पिता बलराम साहू(48), मनीष पिता रमेश गांचले(35), नितिन पिता रमेश प्रसाद करोसिया(32) निवासी राजीव गांधी वार्ड, ओमप्रकाश पिता दौलतराम लालवानी(50) निवासी पाठक वार्ड, बुंदेल पित दशरथ यादव(39) निवासी कटरा वार्ड को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 34 हजार 5 सौै रुपए जब्त किए है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में पीएसआइ लखन डाबर, दीपेन्द्र मौर्य, रणवीर सिंह गुर्जर, सोमवीर, मोहित कुमार, रतन जाटव, गौरव मीणा, रवि भदौरिया, संतोष तिवारी की अहम भूमिका रही।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज