सागर

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में शामिल होने होशंगाबाद पहुंचे 12 बाल वैज्ञानिक

बाल वैज्ञानिकों की बस को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के नोडल अधिकारी डॉ. गिरीश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सागरJan 15, 2019 / 08:18 pm

रेशु जैन

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में शामिल होने होशंगाबाद पहुंचे 12 बाल वैज्ञानिक

सागर. जिले के 12 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मंगलवार को होशंगाबाद रवाना हुए। बाल वैज्ञानिकों की बस को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के नोडल अधिकारी डॉ. गिरीश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य आरके वैद्य, जिला विज्ञान अधिकारी एनके श्रीवास्तव, शैलेन्द्र जैन, मनोज नेमा, नीलेश चौबे उपस्थित थे। ज्ञात हो कि सागर के 12 बाल वैज्ञानिकों का चयन जिला स्तरीय प्रदर्शनी में विगत् 9 एवं 10 जनवरी को आयोजित एमएलबी स्कूल (क्रं१) में आयोजित प्रदर्शनी में हुआ था। बाल वैज्ञानिकों के साथ इनके मार्गदर्शी शिक्षक भी साथ गए हैं। इन बाल वैज्ञानिकों को नर्मदापुरम होशंगाबाद की सेमरीटन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में 16 से 18 जनवरी तक अपने मॉडल एवं प्रोजेक्टों का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होगा। जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर ने सभी बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रदर्शनी में चयन होने की शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.