यात्रियों के रहेंगी विशेष सुविधाएंसागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कंपनी सचिव रजत गुप्ता ने बताया कि दोनों ही बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं रहेंगी। बैठक व्यवस्था के तहत वेटिंग रूम बनाया जाएगा। पानी, हवा की भी उम्दा व्यवस्था की जाएगी। दोनों बस स्टैंड पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा ताकि मुसाफिर अपनी जरुरत की चीजें वहीं से खरीद सकें। दोनों जगहों पर ऑटो रिक्शा स्टैंड भी बनाया जाएगा।
एक जगह से होगी निगरानी नए बस स्टैंडों के संचालन का जिम्मा संयुक्त रूप से नगर निगम और स्मार्ट सिटी का होगा। सीसीटीवी कैमरा से बस स्टैंड परिसरों से आने-जाने वाली बसों की निगरानी की जाएगी और इसके लिए कमांड सेंटर भी बनाया जाएगा। इस कमांड सेंटर के जरिए एनाउंसमेंट के साथ अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
सिटी बस से बदलेगी व्यवस्थावर्तमान में दूसरे जिलों को जाने वाली बसें शहर के बीचोंबीच से गुजरती हैं लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में बस स्टैंड का निर्माण हो जाने के बाद इनकी आवाजाही शहर में थम जाएगी और सिर्फ सिटी बस का ही संचालन होगा। राजघाट रोड के मुख्य बस स्टैंड से नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर आदि जगहों की बसें संचालित होंगी तो भोपाल, रायसेन, विदिशा, इंदौर समेत अन्य स्थानों की बसें भोपाल रोड के बस स्टैंड से मिलेंगी। इन बस स्टैंड से यात्रियों को शहर तक आने के लिए सिटी बस व ऑटो की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
फैक्ट फाइलमुख्य बस स्टैंड - जी-प्लस-1 रहेगी इमारत- 100 बसे, 46 कारें और 125 दो पहिया वाहन की पार्रि्कंग - 7 एकड़ का रहेगा परिसर भोपाल रोड बस स्टैंड- जी-प्लस-1 रहेगी इमारत
- 50 बस, 60 कार और 125 दो पहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था रहेगी- 4.50 एकड़ में बनेगा परिसर तेजी से काम करेंगे दोनों बस स्टैंड का निर्माण शुरू हो गया है। परिसरों को समतल किया जा रहा है। तय डिजाइन के मुताबिक आगे के विकास कार्य होंगे। सिटी बस के लिए भी प्रयास जारी हैं और शहर के लोग जल्द ही कम किराया पर शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकेंगे। - आरपी अहिरवार, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक, एसएससीएल