scriptसडक़ पर लगीं 20 दुकानों की 3 डंपर सामग्री जब्त | Patrika News
सागर

सडक़ पर लगीं 20 दुकानों की 3 डंपर सामग्री जब्त

बिग इंफैक्ट: पत्रिका के अभियान के बाद हरकत में प्रशासन, लगातार निगरानी की जरूरत

सागरDec 15, 2024 / 11:53 am

Murari Soni

सागर. निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने शनिवार को दल-बल के साथ कटरा बाजार पहुंचकर अतिक्रमण पर कार्रवाई की। सडक़ पर लगाई गई दुकानों की सामग्री जब्त की। गौर मूर्ति से जामा मस्जिद रोड पर बताशे वाली गली से यातायात चौकी तक बीच सडक़ लगने वाली करीब 20 दुकानों की 3 डंपर सामग्री जब्त की। अधिकांश सामग्री कपड़े दुकानदारों के स्टैंड और हैंगर थेे। वहीं निगम अमला को सक्रिय होता देख कटरा बाजार के अन्य अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति रही। कई दुकानदार दुकानों को सामान खुद समेटते दिखे। ज्ञात हो कि कटरा बाजार की व्यवस्था सुधारने, स्थाई दुकानदारों व जाम से परेशान शहरवासियों की समस्या को लेकर पत्रिका लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में दिख रहा है, हालांकि अभी यह कार्रवाई सिर्फ 200 मीटर के दायरे में की गई है, जिसका दायरा प्रशासन को बढ़ाने की आवश्यकता है।

कार्रवाई के लिए सुबह-सुबह पहुंची टीम-

कार्रवाई के लिए निगमायुक्त राजकुमार खत्री सुबह-सुबह अतिक्रमण अमला लेकर मौके पर पहुंच गए। बताशे वाली गली से यातायात चौकी तक दुकानदार बेखौफ सडक़ पर तखत, पलंग व लोहे के हैंगर लगाए रहते हैं, वह दिन में तो दुकानें लगाते हैं और रात को भी अतिक्रमण नहीं हटाते। ऐसे में टीम ने तमाम सामग्री जब्त की और तीनबत्ती से कटरा मस्जिद, मनोहर टॉकीज तक अनाउंसमेंट कर फुटपाथ दुकानदारों को हिदायत भी दी कि सडक़ों पर कब्जा किया तो अब लगातार कार्रवाई होगी।

200 मीटर तक 40 फीट रोड खाली हुई तो मिली राहत-

कार्रवाई के बाद निगम अमला दिनभर यहां निगरानी बनाए रखा और यहां की व्यवस्थाओं में 5-10 प्रतिशत सुधार भी देखा गया। कार्रवाई के डर के कारण स्थाई दुकानदार भी अपने वाहन पार्क करने से डरते दिखे। 200 मीटर तक करीब 40 फीट जगह अतिक्रमण मुक्त होने से यहां ऑटो व अन्य वाहन आसानी से आते-जाते दिखे।

शहर में यहां भी हुई कार्रवाई-

अतिक्रमण सह प्रभारी कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार ने अपनी टीम के साथ कटरा सहित न्यायालय परिसर में रखे सांची पार्लर को हटाने की कार्रवाई भी की। यहां पार्लर मालिक ने रविवार सुबह तक टपरे को निगम द्वारा बताए स्थान पर शिफ्ट करने का समय मांगा। अतिक्रमण दल द्वारा चिन्मयानंद बापू की कथा स्थल व कलश यात्रा के संभावित मार्ग से हाथठेलों को हटाया।

आज गुजराती बाजार में हो सकती है कार्रवाई-

नगर निगम अमले की मानें तो रविवार को जामा मस्जिद से गुजराती बाजार मनोहर टॉकीज तक अतिक्रमण अमला कार्रवाई करेगा। सडक़ पर दुकानें लगाने वाले दुकानदारों के हाथठेला व अन्य सामग्री जब्त की जाएगी। कार्रवाई की चेतावनी निगम ने पहले ही दे दी है, ताकि दुकानदार सडक़ों पर अब अतिक्रमण न करें।
-कटरा बाजार में आवागमन व पार्किंग के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं हैं, शनिवार को हमने यातायात चौकी से तीनबत्ती तरफ लगाई गईं दुकानों को हटाया है और उनकी सामग्री जब्त कर ली है। नगर निगम की टीम लगातार कटरा बाजार की व्यवस्थाओं पर निगरानी बनाए हुए है, यदि दुकानदार फिर से सडक़ों पर दुकानें लगाएंगे तो फिर उनकी सामग्री जब्त की जाएगी।
राजकुमार खत्री, निगमायुक्त।

Hindi News / Sagar / सडक़ पर लगीं 20 दुकानों की 3 डंपर सामग्री जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो