यूपीएससी की परीक्षा निकाल विवि के 4 विद्यार्थी बने सहायक जलविज्ञानी
-डॉ हरिसिह गौर विवि के छात्रों ने सर गौर का बढ़ाया मान

सागर. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा केंद्रीय भूजल बोर्ड, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प में सहायक जलविज्ञानी के कुल 50 पदों की भर्ती हुई थ। इसमे डॉ हरिसिह गौर विवि के 4 विद्यार्थियों का चसिसन असिस्टेंट हाईड्रोजियोलॉजिस्ट के पद पर चयन हुआ है, जिसमे राजेश कुमार ने 7 वी, सत्यम शुक्ला ने 20 वी, रूपम चट्टराज ने 23 वी और अमरनाथ ने 30 वी रैंक हासिल की है। बता दें कि इसी विभाग के 5 छात्रों का चयन भाभा रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक पद हो चुका है। पत्रिका ने 4 चयनित छात्रों से उनके अनुभव जाने है।
-पीएचडी के साथ की तैयारी
विवि में जियोलॉजी विभाग से पीएचडी कर रहा हूँ। इसी दौरान मैंने इस परीक्षा की तैयारी की। एग्जाम निकलने के बाद इंटरव्यू की तैयारी की थी और मेहनत रंग लाई।
- राजेश कुमार, 7 वी रैंक
-शिक्षकों की राह से पाई मंजिल
मैंने चंद्रयान प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। उसी के साथ तैयारी की, जिसमे सफलता मिली है। 2018 में विवि से एमटेक किया था। उसी दौरान नई राह मिली।
अमरनाथ कुमार, 30 वी रैंक
-लक्ष्य बनाने से मिलती है मंजिल
मै भू विज्ञान से पीएचडी कर रहा हूं। शिक्षक और मित्रों के सहयोग से यह मुकाम पाया है। वैसे लक्ष्य हर किसी को बनाना चाहिए, तभी मंजिल मिल सकती है।
सत्यम शुक्ला, 20 वी रैंक
-अलग से तैयारी नही करनी पड़ी
इंटरव्यू बहुत अच्छा गया था। उम्मीद थी कि चयन होगा। विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन से मुझे यह सफलता मिली है।
रूपम चट्रराज, 23 वी रैंक
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज