script71 दिन बाद आज स्टेशन पर सुनाई देगा ट्रेन आने का अनाउंसमेंट | 71 days later, the announcement of the arrival of the train will be he | Patrika News

71 दिन बाद आज स्टेशन पर सुनाई देगा ट्रेन आने का अनाउंसमेंट

locationसागरPublished: May 31, 2020 09:23:10 pm

Submitted by:

anuj hazari

शाम साढ़ें पांच बजे मंगला एक्सप्रेस आएगी पहली ट्रेन

71 days later, the announcement of the arrival of the train will be heard at the station today

71 days later, the announcement of the arrival of the train will be heard at the station today

बीना. 21 मार्च से 71 दिनों बाद पहली बाद अब सभी लोग ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। कई दिनों बाद लोगों को स्टेशन पर ट्रेन आने का अनाउंसमेंट सुनाई देगा, लेकिन अभी लोगों के लिए यात्रा करना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि सामान्य दिनों की अपेक्षा अभी ट्रेन में सफर का तरीका बिल्कुल बदल दिया गया है, जिसमें यात्रियों को स्वयं एहतियात बरत के यात्रा करनी होगी। आज पहली ट्रेन शाम 5.40 बजे मंगला एक्सप्रेस आएगी जो सुबह 9.15 बजे हजरत निजामुद्दीन से चलेगी। इसके बाद दूसरी ट्रेन रात 11.35 बजे शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस आएगी जो कि भोपाल से रात साढ़े नौ बजे चलेगी। चूंकि ट्रेन आज से ही चलाने का निर्णय लिया गया है इसलिए लंबी दूरी की ट्रेन दूसरे व तीसरे दिन पहुंचेगी। इसके बाद दो जून से प्रतिदिन ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। यह सभी ट्रेनें अपने पुराने निर्धारित समय से ही चलेंगी, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नए नंबर से पता करनी होगी ट्रेन की लोकेशन
चूंकि ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेनों के रूप में किया जा रहा है इसलिए ट्रेनों के नंबर में आगे अंक शून्य लगाकर सर्च करना होगा। पुराने नंबर से ट्रेन की लोकेशन सर्च करने पर ट्रेन का पता नहीं चल सकेगा। स्पेशल ट्रेन में भोपाल एक्सप्रेस को 02155-02156, मंगला एक्सप्रेस को 02617-02618, सचखंड एक्सप्रेस को 02715-02716, कामायनी एक्सप्रेस को 01071-01072, कुशीनगर एक्सप्रेस 01015-01016, वहीं सप्ताह में अलग-अलग जगह से चलने वाली साबरमति एक्सप्रेस के लिए 09165-09166, 09167-09168 नंबर से सर्च किया जा सकता है।
प्लेटफॉर्म, एफओबी पर लगाए बेरीकेट अनाधिकृत रास्ते किए बंद
बुकिंग ऑफिस के सामने से एंट्री में एफओबी पर बेरीकेट लगाए गए हैं तो वहीं सीढिय़ों पर भी आने-जाने वाले यात्रियों के लिए मार्किंग कर दी गई है जो सोशल डिस्टेंस का पालन करके स्टेशन परिसर में आएंगे और बाहर जा सकेंगे। इसके अलावा प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए कई जगहों से अनाधिकृत रूप से रास्ते बना लिए गए थे जिन्हें बंद कर दिया गया है। ट्रेन में चढ़ते व उतरते समय भी प्लेटफॉर्म पर बनाए गए गोले के हिसाब से सोशल डिस्टेंस का पालन करके जाना पड़ेगा।
आरपीएफ का रहेगा पहरा
स्टेशन के चारों तरफ अब आरपीएफ का कड़ा पहरा रहेगा जो कि अनाधिकृत रूप से प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने वालों पर नजर रखेंगे। ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना भी सुनिश्चित किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो