7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मदद करने की जगह देने लगे धमकी

सिविल लाइन चौराहे के पास रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में कार और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Dec 17, 2024

सोमवार रात 10.30 बजे की घटना

सागर. सिविल लाइन चौराहे के पास रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में कार और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में एक स्मार्ट सिटी का कर्मचारी भी शामिल है, जिसके दांत टूट गए हैं। हादसे के बाद चौराहे पर भीड़ जमा हो गई, लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस दोनों घायलों को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई।

दरअसल सोमवार रात करीब 10.30 बजे कुलपति बंगला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने हनुमान मंदिर के सामने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। जानकारी के अनुसार हादसे में बाइक सवार राम ठाकुर और स्मार्ट सिटी का कर्मचारी प्रिंस आठिया गंभीर रूप से घायल हुआ है। कार की टक्कर से प्रिंस के आगे के दांत भी टूट गए हैं।

- कार चालक ने धमकाया

पुलिस के अनुसार कार बंडा के झंडा चौक निवासी मुकेश पुत्र नन्हेंलाल जैन के नाम पर परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद कार चालक और खुद को बंडा स्थित शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर बताते हुए उसका साथी घायलों की मदद करने की जगह रौब दिखाता नजर आया। खुद को डॉक्टर बताने वाले युवक का कहना था कि जिसको शिकायत करनी है कर ले, घायलों की एमएलसी हमारे लोगों को करनी है, उसी के हिसाब से पुलिस मामला दर्ज करेगी। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ भड़कने लगी, लेकिन कुछ लोगों की समझाइश के बाद आक्रोशित युवा शांत हो गए।