scriptदो दिन में रक्तदान का बना नया रेकॉर्ड | A new record of blood donation in two days | Patrika News
सागर

दो दिन में रक्तदान का बना नया रेकॉर्ड

अब तक कुल 4886 यूनिट रक्तदान होने का दावा

सागरMay 19, 2019 / 03:50 pm

manish Dubesy

A new record of blood donation in two days

A new record of blood donation in two days

सागर. पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के जन्मदिन उपलब्ध में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में दो दिनों में 503 लोगों ने 503 यूनिट रक्तदान कर नया रेकॉर्ड बनाया। पूर्व गृह मंत्री सिंह के जन्म दिवस 20 मई की पूर्व बेला में होटल दीपाली परिसर में 17 व 18 मई को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। बीते 7 वर्षों में 4886 यूनिट रक्तदान किए जाने का भी दावा किया गया है। शिविर में खुरई विधानसभा क्षेत्र के खुरई, बांदरी, मालथौन, रजवांस, बरोदियाकलां, बरौदिया नौनागिर, धनौरा समेत अन्य विस क्षेत्रों के लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. आरके दीक्षित, डॉ. आरके बिदुआ, डॉ. लक्ष्मण सिंह चौहान ने विशेष भूमिका निभाई। पूर्व मंत्री सिंह ने शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को धन्यवाद भी दिया। समापन दिवस पर बीना विधायक महेश राय, सांसद प्रत्याशी व नगर निगम अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, लखन सिंह बामोरा, अशोक सिंह बामोरा, नीतिराज पटैल, तेजी सिंह राजपूत, संतोष रोहित, राजेश सैनी समेत अन्य लोगों की उपस्थिति रही। २० मई को म्यूनिसिपल स्कूल प्रांगण में शाम ६ बजे रक्तदान व तुलादान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो