सागरPublished: May 16, 2023 05:44:43 pm
अभिलाष तिवारी
- सांसद ने आपत्ति ली तो मचा हड़कंप, उखाडऩे लगे तंबू
- लाखों रुपए खर्च करके तैयार हुआ था मैदान
- निगम स्टेडियम में खेल के अलावा नहीं गतिविधियां नहीं हो सकतीं हैं संचालित
- आइपीएल मैच दिखाने समेत अन्य कार्यक्रम होने थे आयोजित
सागर. नगर निगम स्टेडियम के आस पड़ोस में रहने वाले लोग शुक्रवार की सुबह जैसे ही उठे और खेल मैदान पर तंबू लगे देखे तो हैरान हो गए। सुबह जब सांसद राजबहादुर सिंह निगम स्टेडियम की ओर पहुंचे तो उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों से आयोजन की जानकारी ली। सांसद ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि यह मैदान लाखों रुपए खर्च करके तैयार किया गया है। मैदान पर खेल गतिविधियां का आयोजन कराना तो ठीक है, लेकिन मैच दिखाने के लिए तंबू लगाना गलत है। उन्होंने मौके से ही कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल चंद्रशेखर शुक्ला को फोन लगाया। दोनों ही अधिकारियों ने कहा कि उनके कार्यालयों से इस आयोजन को लेकर कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। सांसद की चेतावनी के बाद अधिकारियों ने आयोजन के तंबू उखड़वा दिए। सांसद ने कहा कि स्टेडियम पर लाखों रुपए खर्च हुए हैं। मैदान पर घास आदि उगाने का काम किया जा रहा है, ऐसे में ग्राउंड पर मैच दिखाने जैसे काम व निर्णय गलत हैं।