scriptरणछोर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, अठारह लोग घायल, एक की मौत | A tractor-trolley full of devotees going to visit Ranchhor Dham overtu | Patrika News

रणछोर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, अठारह लोग घायल, एक की मौत

locationसागरPublished: Jan 14, 2021 07:21:59 pm

Submitted by:

anuj hazari

चार जिला अस्पताल रेफर

A tractor-trolley full of devotees going to visit Ranchhor Dham overturned, eighteen people injured, one dead

A tractor-trolley full of devotees going to visit Ranchhor Dham overturned, eighteen people injured, one dead,A tractor-trolley full of devotees going to visit Ranchhor Dham overturned, eighteen people injured, one dead,A tractor-trolley full of devotees going to visit Ranchhor Dham overturned, eighteen people injured, one dead

बीना. मकर संक्राति के अवसर पर रणछोर धाम दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली कार की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 18 महिला, पुरुष, बच्चे घायल हुए, वहीं एक वृद्धा की मौत हो गई है और चार को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे बरमाइन गांव निवासी करीब 20 से अधिक श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर रणछोर धाम दर्शन करने व मेला में शामिल होने के लिए जा रहे थे। छायनकाछी और जुगपुरा के बीच पीछे से आ रही एक कार की टक्कर से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से नीचे उतर गया, जो करीब आठ फिट गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें दबने से बच्चों सहित 18 को चोटें आई हैं। घटना के बाद एक निजी वाहन से गंभीरों को सिविल अस्पताल लाया गया। इसके बाद अन्य घायलों को डायल 100 और 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. अविनाश सक्सेना ने घायलों का इलाज किया। घटना में वृद्धा सहोद्राबाई पति दयाचंद (60) की मौत हो गई। तो वहीं कंचन पिता मूलचंद विश्वकर्मा (14), शैलेन्द्र पिता मुकेश विश्वकर्मा (18), छोटू पिता मानकुमार विश्वकर्मा (14), साधना पिता मानकुमार (8) को हाथ पैर में फै्रक्चर होने व हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इसके अलावा घटना में लीलाधर पिता सीताराम विश्वकर्मा (22), रामलखन पिता रामाधार विश्वकर्मा (23), संगीता पिता मूलचंद विश्वकर्मा (37), कृष्णा पिता रामगोपाल (7), कमला पति रामगोपाल (35), सुहाना पिता थानकुमार (9), शुभम पिता जयकुमार विश्वकर्मा (17), कल्याण पिता दशरथ (18), खुशी पिता जयकुमार (16), मुकेश पिता रघुवीर (52) को भी चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार संजय जैन, बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल, भानगढ़ थानाप्रभारी पहुंच गए थे।


क्रासिंग में टकरा गई कार


क्रासिंग करते समय कार ट्रैक्टर के अलगे पहिए से टकरा गई थी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था। घटना में घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


गौरव तिवारी, थानाप्रभारी, भानगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो