scriptचुनाव कार्य में लापरवाही के चलते जिले के करीब 3 दर्जन कर्मचारी पर गिरी निलंबन की गाज। | About 3 dozen employees suspended due to negligence in election work | Patrika News

चुनाव कार्य में लापरवाही के चलते जिले के करीब 3 दर्जन कर्मचारी पर गिरी निलंबन की गाज।

locationसागरPublished: May 22, 2019 10:05:40 pm

डेड़ दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों के निलंबन के प्रस्ताव संभायुक्त को भेजे, पिछले एक माह में हुई कार्यवाई

About 3 dozen employees suspended due to negligence in election work

About 3 dozen employees suspended due to negligence in election work

 सागर. लोकसभा चुनाव के दौरान जहां प्रशासन चुनाव की तैयारियों को लेकर तमाम व्यवस्थाएं करने में जुआ रहा वहीं प्रशासनिक कार्यो में कसावट लाने के लिए लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई है। अनुशासन का चाबुक करीब तीन दर्जन कर्मचारियों पर चला है। इसके अलावा लगभग डेड़ दर्जन अधिकारियों के निलंबन के प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजे गए हैं। भरोसेमंद प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव कार्य सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों में लापरवाइ रवैया अपनाने पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल नायक ने जिले के करीब 35 कर्मचारियों पर सस्पेंड करने की कार्रवाई की है। उन्होंने लगभग 15 अधिकारियों को सस्पेंड करने के लिए कमिश्नर मनोहर दुबे को प्रस्ताव भेजे हैं। बताया जा रहा है कि, निलंबित कर्मचारियों में वे कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनकी ड्यूटी विधानसभा चुनाव 2018 में लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पिछले एक माह के दौरान की गई है। सस्पेंड हुए कर्मचारियों में अधिकतर वे कर्मचारी शामिल हैं जिन्होंने या तो चुनाव कार्य से बचने की कोशिश की या फिर चुनान ड्यूटी के दौरान लापरवाह रवैया अपना कर सौंपे गए दायित्वों को सही ढंग से और समय पर नहीं किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो