Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत, तीन दिन से लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहीं यात्री बसें

बस चालक तेज रफ्तार से जा रहा था, हादसा इतना भीषण था कि स्कूटर चालक बस के नीच फस गया और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Nov 17, 2024

accident

accident

सागर से जबलपुर जा रही यात्री बस ने तेंदूखेड़ा के पास एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी, हादसे में स्कूटर चालक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस चालक तेज रफ्तार से जा रहा था, हादसा इतना भीषण था कि स्कूटर चालक बस के नीच फस गया और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को यात्री बस सागर से जबलपुर के लिए निकली थी, जैसे ही बस तेंदूखेड़ा से 1 किमी दूर गौरईया गांव के पुल पर पहुंची तो सामने से आ रहे स्कूटर टक्कर मार दी। स्कूटर का चालक बस के नीचे फस गया तो बस चालक बस खड़ी करके भाग गया। राहगीरों व बस में बैठे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद स्कूटर चालक को बस के नीचे से निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका, उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की तेज रफ्तार के कारण बस चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं था। बताया जा रहा है कि मृतक तेंदूखेड़ा निवासी डॉ. लखन साहू हैं, जो कि लकवा का इलाज करते थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
तीन दिन से लगातार सामने आ रहे हादसे
इसके पूर्व गुरुवार की रात 8 बजे बंडा के चौका गांव यात्री बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी और पलट गई थी, इस हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल है और 9 यात्री भी चोटिल हैं। दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर रहली के टिकीटोरिया के पास यात्री बस सडक़ किनारे पलट गई थी जिसमें 20 से अधिक यात्रियों को चोटें आईं थीं। अब शनिवार को तेंदूखेड़ा के पास हादसा हुआ और एक की मौत हो गई।