अवैध गांजा और शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने प्रहार अभियान के तहत की कार्रवाई
अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान प्रहार चला रही पुलिस

बीना. पुलिस नशा मुक्ति के लिए अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान प्रहार चला रही है। जिसके बाद एसपी अतुलसिंह के मार्गदर्शन में अभियान शुरू किया गया है। अभियान के लिए टीआइ कमल निगवाल ने एसआइ प्रतिमा मिश्रा, एसआइ सुनील शर्मा, एसआइ दिनेश कुमरे, एएसआइ अरुण मिश्रा, आरक्षक संतोष तिवारी, दीपेन्द्र मौर्य, राज दांगी, भागवानदास शिवहरे की टीम गठित की। जिसके बाद पुलिस को शारदा नगर कॉलोनी इटावा बाहरी क्षेत्र में गांजा बिक्री की सूचना मिली, जहां टीम ने दबिश दी तो आदिल पिता हमीद खान(25) से 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
अवैध शराब बेचने वाले भी गिरफ्तार
अभियान के तहत पुलिस ने हिम्मत उर्फ बट्टा पिता सीताराम रजक (38) निवासी भगतसिंह वार्ड से 54.90 लीटर अवैध शराब कीमत 24 हजार 500 रुपए जब्त की और माइकल उर्फ गोलू पिता सुरेश बंशकार (21) वीरसावरकर वार्ड से 3 लीटर क"ाी शराब कीमत 3 सौ रुपए, सलीम पिता रहीम शाह (55) निवासी प्रताप वार्ड से चार लीटर अवैध शराब कीमत चार सौ रुपए, मनोज पिता अमरङ्क्षसह कुशवाहा (40) निवासी चंद्रशेखर वार्ड से तीन लीटर अवैध शराब कीमत तीन सौ रुपए जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज