scriptगुरूदेव के जयकारों के साथ इंडिया नहीं भारत बोलो के नारे लगे | achrya shree vidhya sagar | Patrika News

गुरूदेव के जयकारों के साथ इंडिया नहीं भारत बोलो के नारे लगे

locationसागरPublished: Feb 12, 2019 08:09:26 pm

आचार्य श्री का आशीर्वाद लेकर दोपहिया वाहन रैली ने ११ किमी की परिक्रमा पूरी की

गुरूदेव के जयकारों के साथ इंडिया नहीं भारत बोलो के नारे लगे

गुरूदेव के जयकारों के साथ इंडिया नहीं भारत बोलो के नारे लगे

सागर. सागर में मंगलवार का दिन युवाओं ने देश के नाम किया । भाग्योदय तीर्थ परिसर में विराजमान आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज के संदेश च्च्डिया नहीं भारत बोलो च्च् को लेकर सागर के अनेकों सामाजिक संगठनों ने मिलकर दोपहिया वाहन रैली निकाली ।
एक ओर जहाँ गुरूदेव का आशीष वहीं दूसरी ओर युवाओं के साथ साथ बुज़ुर्गों के भारत प्रेम ने वाहन रैली के रूप में सागर से इस अभियान का शंखनाद कर दिया । वाहन रैली भाग्योदय तीर्थ से आचार्य श्री का आशीर्वाद लेकर ठीक डेढ़ बजे निकली और भगवानगंज , गुजराती बाज़ार , कटरा नमकमंडी , परकोटा होते हुए सिविल लाईन पहुँची , पुन: गोपालगंज से तीन बत्ती , बड़ाबाजार , मोतीनगर होते हुए भाग्योदय तीर्थ पहुँची , जहाँ फिर से गुरूवर ने युवाओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि अंग्रेज़ों की देन इंडिया नाम से देश को मुक्ति मिलना ही चाहिए तभी हमारे देश की दशा व दिशा दोनों बदलेगी । रैली ने पूरे शहर में लगभग एक हज़ार दो पहिया वाहनों के साथ ग्यारह किमी की परिक्रमा पूरी की । युवा भी डी जे की धुन पर देश भक्ति के जयकारे लगाते चल रहे थे । वीरेन्द्र मालथौन ने बताया कि अभियान के अगले क्रम में बुंदेलखंड से सैकड़ो चार पहिया वाहनों का क़ाफ़िला दिल्ली जाकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन होगा ।
वाहन रैली में जैन पंचायत , विप्र समाज , रोटरी क्लब , संजोग समिति , विश्व हिंदू परिषद , वैश्य महासम्मेलन , सोशल ग्रुप , विचार संस्था , जैन मिलन , धर्म रक्षा संगठन , भारत रक्षा मंच सहित अनेक संगठनों के सैकड़ों सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
रैली में प्रमुख रूप से देवी प्रसाद दुबे , प्रकाश बहेरिया , सुरेन्द्र मालथौन , रिषभ मड़ावरा , शिवशंकर मिश्रा , पप्पू तिवारी , सूरज सोनी , डॉ. आज़ाद जैन , स्वतंत्र खिमलासा , अनिल नैनधरा , निकेश गुप्ता , सचिन स्पोर्ट्स , कपिल मलैया , विक्रम सोनी , मोनू महाकाल , राम शर्मा , अनिल तिवारी , सुरेन्द्र पटना , महेश बाबा , सुकुमाल जैन , देवेन्द्र जैना , अजित नायक , मनोज लालो , अखिलेश समैया , रिषभ गढाकोटा , सोनू जैन , शालू जैन , डॉ. राहुल जैन , प्रदीप मेमसाहिबा , अजय बंडा , मनीष दलपतपुर , अजय लॉटरी सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो