बीना सर्किल के लिए पांच वर्ष पहले स्वीकृत हो चुकी एएसपी की पोस्ट
सागर
Updated: April 15, 2022 09:27:14 pm
बीना. बीना सर्किल के लिए पांच वर्ष पहले एएसपी की पोस्ट सृजित की गई थी और अधिकारियों की पोस्ंिटग तो हो रही है, लेकिन भवन नहीं होने के कारण वह सागर में बैठते हंै, जिससे बड़े अपराधों में अधिकारियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है और मॉनीटिरिंग भी सागर से ही करनी पड़ती है। दरअसल बीना सर्किल में पहले एएसपी के रूप में विक्रम सिंह की पदस्थापना भी की गई थी, जिनके कार्यकाल के दौरान बीना में उनके बैठने के लिए भवन नहीं मिल सका। उनके जाने के बाद करीब छह महीने से पोस्ट खाली थी और अब एएसपी ज्योति ठाकुर की पदस्थापना की गई है, जो 13 अप्रेल को सागर में ज्वाइन भी कर चुकी हंै, लेकिन भवन के अभाव में उन्हें भी सागर में बैठना पड़ रहा है। बीना सर्किल के अंतर्गत आने वाले खुरई, मालथौन सहित अन्य जगहों पर कानून व्यस्था संभाल रही हैं।
कर्मचारियों की डाक लेकर जाना पड़ता है सागर
एएसपी के सागर में बैठने के कारण उनके लिए आवश्यक कार्यों से संबंधित डाक भी सागर भेजनी पड़ती है और इसके लिए थाने से ही कर्मचारी को सागर भेजना होता है। इतना ही नहीं बीना सर्किल के अंतर्गत आने वाले अन्य थानों की स्थिति भी यही रहती है। इसलिए जरूरी है कि बीना में ही भवन का निर्माण हो ताकि उनके यहां बैठने से अपराधों पर भी नजर रखी जा सकेगी।
भेजा है भवन के लिए पत्र
भवन के लिए गृह मंत्रालय के लिए पत्र लिखा था, जिसपर संभवत: स्वीकृति भी मिल चुकी है। जानकारी लेकर कार्रवाई कराई जाएगी, ताकि जल्द भवन का निर्माण हो सके।
महेश राय, विधायक
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें