scriptएडीजी ने विद्यार्थियों से कहा रुचि और योग्यता के अनुसार करें तैयारी, पढ़ें खबर | ADG asked students to prepare according to interest and qualifications | Patrika News

एडीजी ने विद्यार्थियों से कहा रुचि और योग्यता के अनुसार करें तैयारी, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Oct 17, 2019 08:14:36 pm

Submitted by:

anuj hazari

उत्कृष्ट स्कूल में विद्यार्थियों को किया संबोधित

ADG asked students to prepare according to interest and qualifications

ADG asked students to prepare according to interest and qualifications

बीना. एडीजी डॉ. विजय कुमार गुरुवार को उत्कृष्ट स्कूल पहुंचे, जहां पर उन्होंने विद्यार्थियों को यूपीएससी, पीएससी में चयन के लिए किस प्रकार की तैयारी की जाए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में पहले तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के लिए सांत्वना पुरस्कार देने के लिए स्कूल को एक लाख रुपए का चैक दिया। शहर के भीम वार्ड निवासी डॉ. विजय कुमार पुलिस विभाग में एडीजी के पद पर पदस्थ हैं जिन्होंने 1973 से 1976 तक कक्षा 9 वीं से 11 वीं तक की पढ़ाई एक नंबर स्कूल में की थी, जिसे कुछ समय पहले उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा दिया गया है। एडीजी अपने पिता की स्मृति में गुरुवार को स्कूल पहुंचे जहां एक लाख रुपए का चैक व शील्ड दी। जिसे बोर्ड क्लास में प्रथम तीन स्थान पाने वालों को स्कूल की ओर से कमेटी के चयन पर सांत्वना के रुप में शील्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होनें विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी फोकस बनाकर पढ़ाई करें। अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि जैसे ही हम अपने रास्ते पर चलने लगते हैं तो मंजिल भी साफ नजर आने लगती है। प्लान तैयार कर व एकाग्रता से पढ़ाई करें, रुटीन की जिंदगी में भी अनुशासन रखें। जिसके बाद ही आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य एसपी तिवारी, थानाप्रभारी मैना पटेल, केके दुबे, शकुंनतला जैन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो