scriptपेंडिंग शिकायतों का करने के निर्देश तक सीमित प्रशासन | Administration limited to directive of pending complaints | Patrika News

पेंडिंग शिकायतों का करने के निर्देश तक सीमित प्रशासन

locationसागरPublished: Oct 21, 2019 09:02:23 pm

सीएम हेल्पलाइन में सौ व चार सौ दिन से ज्यादा की शिकाएतें पेंडिंग, जिपं सीईओ शुक्ला ने कहा समय सीमा में करें निराकरण
 
 

Administration limited to directive of pending complaints

Administration limited to directive of pending complaints

सागर. सीएम हेल्पलाइन में सौ व चार सौ दिन से ज्यादा की शिकाएतें लंबित हैं। जिला अधिकारियों द्वारा बार-बार ताकीद करने पर भी विभाग शिकायतों के निराकरण के लिए गंभीर नहीं हैं। सोमवार को एक बार फिर टीएल की बैठक में जिला पंचायत सीईओं चंद्रशेखर शुक्ला ने शिकायतों को समय पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा उन्होंने शिकायतों के निराकरण के बाद पोर्टल बंद करने को कहा है। सीईओ शुक्ला ने समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर विभागवार शिकायतों के निराकरण की जानकारी लेकर कहा कि जन अधिकार कार्यक्रम 5 नवंबर के पूर्व सभी विभाग 400 दिन से अधिक वाली शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने राजस्व, कृषि, वित्त, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, भू-अर्जन विभागों के मुखियाओं से कहा शिकायतकर्ता से चर्चा कर शिकायतों को निराकृत करें। बैठक में विद्युत वितरण कंपनी अधीक्षण यंत्री ने शासकीय विभागों के लंबित देयकों, विषेशकर शिक्षा विभाग की शालाओं की लंबित विद्युत बिल भुगतान कराने को कहा, जिस पर सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र को भुगतान कराने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर आदित्य शर्मा, अमृता गर्गा सहित विभागों अधिकारीगण मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो