scriptलगातार मांग के बाद रेलवे ने गुरुवार से इस ट्रेन को चलाने का लिया निर्णय, पढ़ें खबर | After continuous demand, Railways decided to run this train from Thurs | Patrika News

लगातार मांग के बाद रेलवे ने गुरुवार से इस ट्रेन को चलाने का लिया निर्णय, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Nov 24, 2020 08:54:40 pm

Submitted by:

anuj hazari

गुना-शिवपुरी- ग्वालियर जाने यात्रियों को होगी सुविधा

After continuous demand, Railways decided to run this train from Thursday

After continuous demand, Railways decided to run this train from Thursday

बीना. पर्याप्त ट्रेनें नहीं चलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है, जिसके बाद रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाकर लोगों को सुविधा देने का प्रयास कर रही है। मंगलवार को रेलवे ने भोपाल-ग्वालियर के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अशोकनगर, गुना के रास्ते ग्वालियर जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा होगी। ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट ट्रेन आगामी आदेश तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह ट्रेन नंबर 04198/04197 से ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर के बीच गुरुवार से चलेगी। ट्रेन नंबर 04198 ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार, रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से सुबह 06.20 बजे चलकर दोपहर 12.20 बजे स्टेशन पहुंचकर दोपहर 2.40 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। तो वहीं भोपाल की ओर से ट्रेन नंबर 04197 भोपाल स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे चलेगी जो शाम 5.25 बजे स्टेशन और रात 12.05 मिनट पर ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों तरफ से शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना, गंजबासौदा एवं विदिशा स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा। इस ट्रेन में एक एसी, 9 कुर्सीयान व दो एसएलआर सहित कुल 12 कोच रहेंगे। यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। साथ ही कंफर्म टिकट होने पर ही ट्रेन में यात्रा की अनुमति रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो