आठ माह बाद खजुराहो, छतरपुर रुट पर चलेगी यह ट्रेन, पढ़ें खबर
आज से चलेगी प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस

बीना. रेलवे ने प्रयागराज से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच नई त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 04116/04115 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस टे्रन शुक्रवार से शुरू हो रही है। ट्रेन नंबर 04116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज से अगली सूचना तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को प्रयागराज स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे चलेगी जो दूसरे दिन रात दो बजे स्टेशन पहुंचकर सुबह 9.45 बजे डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस शनिवार से अगली सूचना तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शनिवार को डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से सुबह 11.15 बजे चलेगी जो शाम 6.50 पर बीना से चलकर दूसरे दिन सुबह छह बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा, खजुराहो, एमसीएस छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, विदिशा, सांची, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, इंदौर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक द्वितीय श्रेणी एसी, दो तृतीय श्रेणी एसी, छह शयनयान, छह जनरल, दो एसएलआर/डी सहित कुल 17 कोच रहेंगे। इस ट्रेन में भी अन्य स्पेशल ट्रेनों की तरह क्लीयर टिकट होने पर ही यात्रा की अनुमति रहेगी।
आठ माह बाद खजुराहो रुट पर चलेगी पहली ट्रेन
आठ माह बाद बीना से खजुराहो रुट पर पहली ट्रेन को शुरू किया गया है। हालांकि यह ट्रेन पूर्व में चलने वाली टे्रनों में शामिल नहीं है। यह ट्रेन पूर्व में चलने वाली ट्रेनों के अतिरिक्त चलाई गई है। इसके चलने के बाद बीना से टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। अभी इंदौर-खजुराहो व भोपाल खुजराहो महामना एक्सप्रेस चलाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज