scriptलंबे समय बाद मालखेड़ी स्टेशन जाने सड़क का निर्माण कार्य शुरू | After long time, construction of road construction started at Malkhedh | Patrika News

लंबे समय बाद मालखेड़ी स्टेशन जाने सड़क का निर्माण कार्य शुरू

locationसागरPublished: Apr 21, 2019 01:32:35 am

Submitted by:

vishnu soni

रास्ता बंद होने से लोग हो रहे परेशान

After long time, construction of road construction started at Malkhedhi station

लंबे समय बाद मालखेड़ी स्टेशन जाने सड़क का निर्माण कार्य शुरू

बीना. मालखेड़ी स्टेशन जाने वाली सड़क का निर्माण कराने के लिए लंबे समय से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी। जिसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन इस निर्माण कार्य के शुरू होने के कारण इस रास्ते के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिसके चलते यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ा रहा है। मालखेड़ी स्टेशन के लिए सड़क का निर्माण फरवरी २०१६ में कराया गया था, लेकिन घटिया निर्माण होने के कारण सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ गई थी, जिसके कारण तीन साल से लोग उखड़ी सड़क से ही सफर करने के लिए मजबूर थे। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत जीएम से भी की गई थी। वहीं करीब डेढ़ महीने पहले जबलपुर में हुई रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में भी रेलवे सलाहकार समिति सदस्य संतोष ठाकुर ने यह मामला बैठक में उठाया था। जिसके बाद सड़क का काम शुरू किया गया है, लेकिन अभी कार्य के चलते इस सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया है और रास्ते में गिट्टी के ढेर लगा दिए गए हैं। जिसके कारण कोई भी वाहन स्टेशन तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऑटो चालक भी लंबी दूरी तय करके हिरनछिपा गांव से होते हुए स्टेशन सवारी लेकर जा रहे हैं जिस बजह से यात्रियों को ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिन लोगों के लिए सड़क बंद होने की जानकारी नहीं है वह आधे रास्ते तक पहुंचने के बाद वापस आते हैं, जिससे उनकी टे्रन भी छूट जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो