scriptसंस्कृत पाठशाला के बाद टाइगर रिजर्व से सटे गांव के बच्चों को दिलाएंगे विदेशी भाषाओं का ज्ञान | Patrika News
सागर

संस्कृत पाठशाला के बाद टाइगर रिजर्व से सटे गांव के बच्चों को दिलाएंगे विदेशी भाषाओं का ज्ञान

– पूर्व मंत्री सह रहली विधायक गोपाल भार्गव शुरू करने वाले हैं पहल सागर. प्रदेश के सबसे बड़े वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या के साथ यहां सफारी शुरू कर दी गई है। पर्यटन विभाग जल्द ही वाइल्ड लाइफ रिजॉर्ट तैयार करने वाला है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी यहां सुविधाओं को बढ़ाने […]

सागरJan 03, 2025 / 06:43 pm

अभिलाष तिवारी

– पूर्व मंत्री सह रहली विधायक गोपाल भार्गव शुरू करने वाले हैं पहल

सागर. प्रदेश के सबसे बड़े वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या के साथ यहां सफारी शुरू कर दी गई है। पर्यटन विभाग जल्द ही वाइल्ड लाइफ रिजॉर्ट तैयार करने वाला है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन भी यहां सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। भविष्य में टाइगर रिजर्व में गाइड की जरूरत पड़ेगी, जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री ने टाइगर रिजर्व से सटे गांव के बच्चों को अंग्रेजी सहित दूसरी विदेशी भाषाओं की शिक्षा देने का संकल्प ले लिया है। भार्गव का कहना है स्थानीय बच्चों को अंग्रेजी के साथ अन्य विदेशी भाषाओं का ज्ञान होगा, तो वे गाइड तो बन ही सकेंगे, साथ ही उन्हें देश-दुनिया में अन्य रोजगार भी आसानी से मिल सकेंगे।
पूर्व मंत्री भार्गव का कहना है कि टाइगर रिजर्व का एक बड़ा क्षेत्र उनकी विधानसभा में आता है। ऐसे में इन गांवों के हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के बच्चों को अंग्रेजी की पढ़ाई की निशुल्क व्यवस्था करने जा रहा हूं। इसके अलावा यहां के स्कूल में पर्यटन विषय की पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाएगी। बच्चों को अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच, चाइनीज भाषा भी सिखाएंगे। गोपाल भार्गव का कहना है कि यह सब किसी सरकारी योजना से नहीं बल्कि निजी खर्च पर करूंगा। भार्गव अपने गृहनगर गढ़ाकोटा में संस्कृत विद्यालय की स्थापना कर अब तक करीब 400 गरीब बच्चों को निशुल्क संस्कृत और पुजारी का प्रशिक्षण दिला चुके हैं। इनमें से कई बच्चे सेना और कई दूसरे संस्थानों में सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं।

Hindi News / Sagar / संस्कृत पाठशाला के बाद टाइगर रिजर्व से सटे गांव के बच्चों को दिलाएंगे विदेशी भाषाओं का ज्ञान

ट्रेंडिंग वीडियो