script7 मार्च को अवकाश के बाद 29 मार्च तक दस दिन रहेंगी बैंक बंद | After the holiday on March 7, the bank will remain closed for ten days | Patrika News

7 मार्च को अवकाश के बाद 29 मार्च तक दस दिन रहेंगी बैंक बंद

locationसागरPublished: Mar 08, 2021 08:47:52 pm

Submitted by:

anuj hazari

वित्तीय माह होने से बढ़ सकती है परेशानी

After the holiday on March 7, the bank will remain closed for ten days till March 29

After the holiday on March 7, the bank will remain closed for ten days till March 29,After the holiday on March 7, the bank will remain closed for ten days till March 29,After the holiday on March 7, the bank will remain closed for ten days till March 29

बीना. मार्च का महीना वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना होता है। इस माह में सामान्य तौर पर बैकों से जुड़े लोगों के काम ही नहीं बैंकिंग अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी काफी दबाव रहता है, लेकिन 7 मार्च को रविवार के अवकाश के बाद 29 मार्च तक दस दिन बैंक बंद रहेंगी, जिससे लोगों को लेनदेन करने में परेशानी हो सकती है। इस माह त्योहार के साथ कुछ बैंक लगातार दो दिन हड़ताल पर रहने वाली है, जिसके कारण 13 से 16 मार्च तक लगातार चार दिन तक बैंक के ताले नहीं खुलेंगे। बैंकों की हड़ताल से उन लोगों को राहत मिल सकती है, जिनके खाते राष्ट्रीकृत बैंकों में है और जो बैंक हड़ताल में शामिल नहीं रहेंगी। बैंकों की हड़ताल की घोषणा के बाद दूसरा शनिवार और रविवार पड़ रहा है। इसके कारण जो लोग शुक्रवार 12 मार्च तक बैंक से जुड़े अपने काम पूरा नहीं कर पाए, उन्हें अगले चार दिन तक और इंतजार करना पड़ेगा। कई बैंकों में 15 और 16 मार्च को दो दिन की हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगी।
निजीकरण व अन्य मांगों को लेकर करेंगे हड़ताल
यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर बैंकों की हड़ताल की घोषणा की गई है। 15-16 मार्च को यह हड़ताल बैंकों के निजीकरण सहित कई प्रमुख मांगों को लेकर की जा रही है। हालांकि बैंक बंद होने से ऑनलाइन सुविधाएं सुचारू रूप से चालू रहेंगी, जिसमें एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
इन दिनों में रहेंगी बैंक बंद
बीत चुके रविवार को अवकाश के बाद 11 मार्च महाशिवरात्रि, 13 मार्च दूसरा शनिवार, 14 मार्च रविवार, 15-16 मार्च हड़ताल, 21 मार्च रविवार, 27 मार्च तीसरा शनिवार, 28 मार्च रविवार, 29 मार्च धुरेंड़ी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो