सागर

लॉकडाउन के बाद शहर में बढ़ी चोरी की वारदातें, पढे़ं खबर

एक सप्ताह में दो बाइक चोरी, रुपए छीनने जैसा मामला भी आया सामने

सागरJun 03, 2020 / 09:13 pm

anuj hazari

दिनदहाड़े 98 हजार रुपए लेकर भागा नाबालिग बच्चा

बीना. लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं, लेकिन फिर भी पुलिस की सक्रियता नजर नहीं आ रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर शहर में दो बाइक चोरी हो चुकी हैं। गौरतलब है कि 31 मई को एक्सीलेंस स्कूल के पास से गोलू राय की बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे तो वहीं दूसरी ओर तीन दिन बाद ही दो जून को पुष्पबिहार कॉलोनी से कालूराम कुर्मी की स्कूटी चोरी हो चुकी है। पुलिस ने चोरी की घटनाओं के बाद अभी तक वार्ड में जिन लोगों के घरों के बाहर कैमरे लगे हैं उनकी जांच नहीं की है। न ही नंबर के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरों से बाइक की जानकारी एकत्रित की गई है, जिससे चोर तक पहुंचा जा सके। इतना ही नहीं दो दिन पहले बेलई गांव के पास एक किसान से रुपए छीनने की घटना भी सामने आ चुकी है। इसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाईनहीं की गईहै।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.