scriptबारिश होने के बाद फसलों में दवाओं का छिड़काव किया शुरू | After the rains started spraying medicines in crops | Patrika News

बारिश होने के बाद फसलों में दवाओं का छिड़काव किया शुरू

locationसागरPublished: Jul 29, 2020 09:20:31 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

सुबह से भी हुई झमाझम बारिश

After the rains started spraying medicines in crops

After the rains started spraying medicines in crops

बीना. लंबे समय बाद अब बारिश का दौर शुरू हो गया है और मंगलवार की दोपहर के बाद बुधवार की सुबह से झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को उमस, गर्मी से तो राहत मिली ही है, वहीं किसानों की चिंता दूर हो गई।
बारिश के बाद अब किसानों ने फसलों में कीटनाशक दवाएं, फूल की दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है। बारिश न होने के कारण किसान दवाओं का छिड़काव भी नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि उससे फसल भी प्रभावित होने का डर बना हुआ था और दिनों-दिन कीटों का प्रभाव बढ़ रहा था, जिससे फसल को हानि हो रही थी। बुधवार की सुबह हुई बारिश के बाद दोपहर से किसानों ने फसलों पर दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया था। पानी मिलने के बाद फसल भी लहलहा उठी है। गौरतलब है कि पहले ज्यादा बारिश के कारण बीज खराब हो गया था और फिर बारिश रुक जाने के कारण फसलों पर खतरा मंडराने लगा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो