scriptदो माह बाद सुनाई दी कचरा गाड़ियों की आवाज | After two months, the sound of garbage trains is heard | Patrika News

दो माह बाद सुनाई दी कचरा गाड़ियों की आवाज

locationसागरPublished: Jul 01, 2020 09:38:37 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

शहरवासियों को मिली राहत

After two months, the sound of garbage trains is heard

After two months, the sound of garbage trains is heard

बीना. कंपनी का भुगतान न होने के कारण दो माह से डोर-टू-डोर चकरा संग्रहण करने वाली कचरा गाड़ियों बंद थी, जिससे शहरवासी परेशान थे और शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर भी नजर आने लगे थे। दो माह बाद बुधवार की सुबह जैसे ही लोगों को कचरा गाड़ी की आवाज सुनाई दी तो राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि कंपनी द्वारा करीब दो वर्षों से शहर में काम किया जा रहा है, लेकिन भुगतान नहीं किया गया था। भुगतान न होने पर कंपनी ने 1 मई से गाड़ियां बंद कर दी थी। इसके बाद बुधवार से शहर में पांच कचरा गाडिय़ां शुरू हो गई हैं और शेष रह गई चार गाड़ियां भी जल्द चालू होने की बात कंपनी के अधिकारी कह रहे हैं। कचरा गाडिय़ां बंद होने के कारण शहर में जगह-जगह कचरा फेंका जा रहा था और शहरवासी भी परेशान थे।
आश्वासन के बाद की हैं गाड़ियां चालू
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित दुबे ने बताया कि शासन से आश्वासन मिला है कि जल्द ही ग्रांट एमाउंट दे दिया जाएगा और नपा से जो राशि कंपनी को मिलनी है वो भी दिलाई जाएगी। आश्वासन के बाद अभी पांच गाड़ियां चालू हो गई हैं और शेष चार गाड़ियों भी जल्द ही वार्डों में पहुंचने लगेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो