scriptएजेंसी संचालक नहीं करा रहे उपभोक्ताओं के गैस-चूल्हे की जांच | Agency operators are not conducting investigation of consumers' gas st | Patrika News

एजेंसी संचालक नहीं करा रहे उपभोक्ताओं के गैस-चूल्हे की जांच

locationसागरPublished: Feb 20, 2020 08:08:30 pm

Submitted by:

anuj hazari

घटनाएं होने के बाद भी नहीं जागे संचालक, सालों से नहीं हुई जांच

Agency operators are not conducting investigation of consumers' gas stove

Agency operators are not conducting investigation of consumers’ gas stove

बीना. शहर में गैस एजेंसियां संचालित करने वाले संचालक एक्सपर्ट टीम से उपभोक्ताओं के गैस सिलेंडर, चूल्हा की जांच नहीं करा रहे हैं और हादसों का डर बना रहता है। अधिकारी भी एजेंसी संचालकों द्वारा गैस चूल्हा की जांच न करने पर कार्रवाई नहीं करते हैं। गौरतलब है कि शहर में एजेंसी संचालकों द्वारा लंबे समय से लोगों के घरों में गैस चूल्हे की जांच नहीं कराई है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं है फिर भी एजेंसी संचालकों से नियमानुसार काम नहीं कराया जा रहा है।
उपभोक्ताओं द्वारा जांच शुल्क नहीं देना भी एक कारण
एजेंसी संचालकों का मानना है कि एजेंसी द्वारा यदि उपभोक्ताओं के गैस चूल्हे की जांच कराई जाती है तो उसके लिए शुल्क निर्धारित है जो राशि उपभोक्ता देने में आनाकानी करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग जांच नहीं करने देते हैं।
यह करना होता है एजेंसियों को
– गैस कनेक्शन देने के पहले रसोई घर का निरीक्षण रिपोर्ट
– दो साल में इंस्पेक्शन कर रिपोर्ट देना
– एजेंसी द्वारा दिए उपकरण की समय-समय पर जांच कराना
– उपभोक्ता को सुरक्षा के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करना
हो रहा यह
– सालों से नहीं कराया हैं इंस्पेक्शन
– उपभोक्ता को जागरूक करने कोई विशेष कार्य व शिविर नहीं होते
– एजेंसी के उपकरण की जगह बाजार के उपकरण का उपभोक्ता कर रहे उपयोग
– सेवा लेने के बावजूद होम डिलवेरी नहीं करते एजेंसी संचालक
इनसे से टल सकती है दुर्घटना
– हमेशा गैस चूल्हें को सिलेंडर से ऊपर रखें
– सिलेंडर में पाइप व रेग्युलेटर चेक करते रहे
– लीकेज होने पर तत्काल एजेंसी को सूचना दे खिड़की दरवाजे खोल दें
– गैस की गंध आने पर बिजली स्वीच न ऑन न करें, मोबाइल नहीं उठाए
– गैस हवा से भारी होती है इसलिए तत्काल माचिस का उपयोग न करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो