सागर

ऑल इंडिया टिकट चैकिंग स्टाफ ने बांटा जरूरतमंदों को राशन

कोरोना से बचाव के लिए बांटी किट

सागरApr 03, 2020 / 07:46 pm

anuj hazari

All India ticket checking staff distributed ration to the needy

बीना. आल इंडिया टिकट चैकिंग स्टाफ एसोसिएशन ने जरूरतमंद कुलियों और सफाईकर्मियों को राशन बांटा। कोरोना के संक्रमण के चलते सभी टे्रनें बंद हैं, जिसके बाद कुलियों की आमदनी भी शून्य है, जिससे उनके लिए खाने पीने का सामान, जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कर, चाय पत्ती, नमक, मसाले सहित अन्य सामान दिया गया। सभी लोगों के हाथ सेनेटाइज कराए गए और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखके राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक वीके दुबे, सीटीआइ एसएस पॉल, डिप्टी एसएस संजय जैन, शशिभूषण, संग्रामसिंह, एसके शकील, नर्मदाप्रसाद, आरके गोस्वामी, नरेन्द्र, नील, मुन्नालाल, प्रदीप यादव, नरेन्द्र जाटव, उमेश मीणा, मुनेश मीणा, आरपीएफ डीआइ विपिन कुमार, जीआपी थानाप्रभारी एसएन मिश्रा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
रेलवे कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए बांटी किट
रेलवे स्टेशन पर अभी जितने कर्मचारी काम कर रहे हैं उनके लिए सुरक्षा किट बांटी गई। ताकि वह कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में कोई दिक्कत न हो। अभी भी रेलवे स्टेशन पर करीब पांच सौ कर्मचारी आवश्यक ड्यूटी कर रहे हैं। जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, इसके बाद डिप्टी एसएस संजय जैन ने किट तैयार कराके सभी कर्मचारियों को वितरित करा रहे हैं। जिसमें उनके लिए सेनेटाइजर, मास्क, साबुन सहित अन्य सामान दिया गया। जिसका उपयोग भी उन्हें लगातार करते रहने के लिए कहा है। यहां सबसे ज्यादा खतरा रनिंग स्टाफ के लिए रहता है। जो कि अन्य शहरों से ड्यूटी करके लौटते हैं इनके संक्रमित होने का खतरा भी रहता है। इसलिए इनकी ओर रेलवे की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.