scriptपेट्रोल के साथ डीजल के दामों में भी हो रही लगातार वृद्धि | Along with petrol, the prices of diesel are also increasing continuous | Patrika News

पेट्रोल के साथ डीजल के दामों में भी हो रही लगातार वृद्धि

locationसागरPublished: Jun 09, 2021 10:01:25 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

आम जनता की जेब पर पड़ राह असर

Along with petrol, the prices of diesel are also increasing continuously

Along with petrol, the prices of diesel are also increasing continuously

बीना. ईंधन के दामों लगातार वृद्धि से आम जनता के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। यदि इसपर अंकुश नहीं लगाया तो लोगों को कुछ दिनों में वाहन छोड़ पैदल ही निकलना पड़ेगा। ईंधन की कीमतों में उछाल का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। डीजल के दाम भी शतक पूरा करने वाले है। पेट्रोल 103 रुपए के पार हो गया है। दामों में आए दिन कुछ न कुछ बढ़ोत्तरी हो रही है। 15-20 पैसे प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। यही स्थिति रही तो ट्रांसपोर्टरों को अपने वाहन खड़े करने पड़ जाएंगे, वहीं दो पहिया व चार पहिया वाहनों से सफर करने वालों की मुश्किलें की जेब भी ढीली हो रही है।
ट्रासंपोर्टिंग के साथ सफर भी महंगा
पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार हो रही वृद्धि का सीधा असर ट्रांसपोर्टर और सफर पर पड़ेगा। दरअसल डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से ट्रांसपोर्टर की दरें भी बढ़ेंगी। जिसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा, वहीं बसों व प्राइवेट वाहनों के किराए में भी बढ़ोत्तरी होगी। जिसका असर आम जनता की जेब में भी पड़ेगा। दो पहिया व चार पहिया के उपयोग के साथ ही ट्रांसपोर्टिंग और बसों में सफर भी धीरे-धीरे महंगा होता जा रहा है। कोरोना के चलते पहले ही वाहन मालिकों की कमर टूटी हुई है। ऐसे में डीजल के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे दाम ने उनके सामने और भी संकट खड़ा कर दिया है।
फैक्ट फाइल
दिनांक डीजल पेट्रोल
1, 2, 3 जून 93.51 102.20
4, 5 जून 93.80 102.48
6 जून 94.11 102.76
7, 8 जून 94.40 103.05
9 जून 94.67 103.31

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो