scriptपिता की डांट से नाराज होकर घर से भागा नाबालिग | Angry at father's scolding, the minor ran away from home | Patrika News

पिता की डांट से नाराज होकर घर से भागा नाबालिग

locationसागरPublished: Jan 19, 2021 08:54:09 pm

Submitted by:

anuj hazari

आरपीएफ ने परिजनों को किया सुपुर्द

 Angry at father's scolding, the minor ran away from home

Angry at father’s scolding, the minor ran away from home

बीना. पिता की डांट से नाराज होकर एक नाबालिग घर से भाग आया था, जो ट्रेन से बीना तरफ आ रहा था और सूचना मिलने पर आरपीएफ ने बीना स्टेशन पर उतारकर परिजनों के सुपुर्द किया। आरपीएफ डीआइ विपिन कुमार ने बताया कि भोपाल कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग टे्रन नंबर 09466 के बी-9 कोच में बैठा है और घर से भागकर आया है। इसके बाद जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद टीसी आरके मीणा ने नाबालिग को आरपीएफ एसआइ अपूर्व राज को सौंपा। टीसी ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजू उर्फ बयुआ पिता बबलू श्रीवास्तव (12) निवासी चैक चावल मंडी कानपुर बताया। उसने बताया कि उसके पिता ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था, जिससे गुस्सा होकर घर से भाग आया था। बच्चे को आरपीएफ पोस्ट लाया गया और उसके पास मौजूद मौजूद एक कार्ड पर लिखे नंबर के आधार पर उसके रिश्ते के भाई ऋतिक श्रीवास्तव को फोन लगाकर जानकारी दी गई। इसके बाद बच्चे के पिता बबलू श्रीवास्तव आरपीएफ पोस्ट पहुंचे, जहां पर उन्हें नाबालिग को सुपुर्द किया।

ट्रेंडिंग वीडियो