निठल्ला होने के उलाहने से भड़के दामाद ने लाठी से पीट-पीटकर की ससुर की हत्या
सागरPublished: May 26, 2023 09:24:04 pm
ससुर समझा-समझाकर हो गया था परेशान


पुलिस हिरासत में आरोपी
सागर. केसली थाना क्षेत्र के अनघौरी गांव में एक युवक ने अपने ही वृद्ध ससुर की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ससुर द्वारा काम-काज न करने और निठल्ला होने का उलाहना देने से दामाद भिड़ गया और लाठी से हमला कर दिया। वारदात की खबर लगने पर पुलिस ने गांव से भागकर जंगल में छिपे हत्या के आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।
केसली थाना प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर के अनुसार ग्राम अनघौरी में रहने वाला सरमन गौंड कोई कामकाज नहीं करता था। उसके बेकार रहने से परेशान ससुर देवीसिंह गौंड (60) दामाद सरमन को समझा- समझा कर परेशान हो गया था। शुक्रवार को इसी को लेकर बातचीत के दौरान देवी सिंह ने अपने दामाद को उलाहना दिया तो वह भड़क गया। बहस बढऩे पर सरमन लाठी उठा लाया और उसने देवीसिंह पर हमला कर दिया। सिर पर लाठी का वार लगने से देवीसिंह अचेत होकर गिरा और उसकी सांस थम गई। वारदात की खबर लगने पर पहुंची थाना प्रभारी ने एसआइ सत्यव्रत धाकड़, एएसआइ जगदीश सैय्याम, गुलाब पटेल, नीलेश साकेत, पवन, बलराम, कार्तिकेय, मनोज व अन्य के साथ गांव में तलाश करते हुए पास के जंगल में घेराबंदी की तो वहां छिपा सरमन गौंड पकड़ में आ गया। सरमन वारदात के बाद गांव छोड़कर भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस के मौके पर आने से उसे जंगल में छिपना पड़ा। थाने लाकर पूछताछ कर पुलिस ने उससे लाठी जब्त कर ली है।