खिमलासा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा, कॉलेज को मिलेगा भवन
ग्राम बसाहरी पहुंचे मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की घोषणाएं

बीना. ग्राम बसाहरी में विधायक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ और गौशाला का लोकार्पण करने रविवार को पहुंचे नगर विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी घोषणाएं भी की, जिसमें खिमलासा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी शामिल हैं।
गौशाला का लोकार्पण करने के पूर्ण कन्याओं का पूजन किया गया। इसके बाद विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि गौ माता हमारी पूज्यनीय हैं और गौ माता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने बीना विधानसभा की खिमलासा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने, शासकीय महाविद्यालय खिमलासा के लिए नए भवन का निर्माण कराने की घोषणा की और वित्तीय स्वीकृत राशि से नल जल योजना का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं ग्राम बसाहरी की गौशाला में बाउंड्रीवॉल बनाने, हायर सेकंडरी स्कूल के लिए नवीन भवन बनाया जाएगा। विधायक महेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेटियों के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है। बसाहरी की पांच छात्राओं को लैपटॉप के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 25-25 हजार की पुरस्कार राशि दी गई है। इस राशि से छात्राएं लैपटॉप खरीदकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि 10 वीं और १2 वीं के 80 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में आकर बसाहरी स्कूल और गांव का नाम रोशन किया है। परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को 450 मास्क, दस्तावेज फाइल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र सिंह और जसवंत सिंह राजपूत ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जनपद अध्यक्ष खुरई नीतू जितेन्द्र सिंह ठाकुर, खिमलासा भाजपा मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह राजपूत, सरपंच कल्पना सिंह, दौलत सिंह राजपूत, शिवकुमार ठाकुर, विजय हुरकट, शिवराज सिंह, करोड़ीलाल यादव, रघुवीर सिंह, बदन सिंह, मनोज शर्मा, शैलेश शाह, डॉ. नरेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, मनीष राज पटेल आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज