scriptअसामाजिक तत्व कर रहे स्ट्रीट लाइट की लाइन फाल्ट, ओवरब्रिज पर बना लिया है शराबियों ने अड्डा | Patrika News
सागर

असामाजिक तत्व कर रहे स्ट्रीट लाइट की लाइन फाल्ट, ओवरब्रिज पर बना लिया है शराबियों ने अड्डा

लाइन फाल्ट करने के लिए कनेक्शन के बीच फंसा देते हैं बोल्ट, बार-बार बंद हो रही लाइट

सागरNov 02, 2024 / 12:35 pm

sachendra tiwari

Anti-social elements are faulting the street light lines, drunkards have set up a base on the overbridge.

कनेक्शन के बीच फंसाया गया बोल्ट

बीना. खुरई रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट के लिए असामाजिक तत्व आए दिन खराब कर रहे हैं, जिससे लाइट बंद हो जाती है। इसके बाद भी यहां अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई शराबी यहां पर अपनी सुविधा के लिए लाइट बंद करने के लिए लोहे के बोल्ट लगाकर लाइन में फाल्ट कर देते हैं।
दरअसल खुरई रोड पर पिछले वर्ष ओवरब्रिज चालू होने के साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, जो पूरे साल में कई बार लंबे समय तक बंद रहीं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि असामाजिक तत्व लाइट खराब कर देते हैं। इन लाइटों के खराब होने के लिए अभी किसी एजेंसी को सुधार कार्य का काम भी नहीं दिया गया है, जिससे इन्हें चालू करना मुश्किल होता है। नवरात्र के समय खुरई रोड की स्ट्रीट लाइट को कुछ लोगों ने खराब कर दिया था, जिन्हें चालू कराने पर नपा ने ध्यान नहीं दिया था। इसके बाद दीपावली के पहले लोगों ने इन्हें चालू कराने के लिए कई बार शिकायतें की और इसके बाद नपा ने उसमें सुधार कार्य कराया। सुधार कार्य करने के लिए जब ठेकेदार के कर्मचारी पहुंचे, तो पता चला कि लाइटें अपने आप नहीं बल्कि कुछ लोग उन्हें जानबूझकर खराब कर रहे हैं। रेलवे लाइन के दूसरे तरफ के हिस्से में दो लाइटों को जोडऩे वाले कनेक्शन पाइंट में लोहे के बोल्ट फंसा दिए थे, जिससे दोनों लाइन में फाल्ट आने से लाइटें बंद हो गईं थीं।
रात में रहता है डर
स्ट्रीट लाइटें बंद होने के कारण लोगों को वहां से निकलने में भी डर लगा रहता है। इस रोड पर रात होते ही शराबी जमा होने लगते हैं, जो ओवरब्रिज के पास सीढिय़ों पर बैठकर शराब पीते हैं। रात में नशे की हालत में घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Hindi News / Sagar / असामाजिक तत्व कर रहे स्ट्रीट लाइट की लाइन फाल्ट, ओवरब्रिज पर बना लिया है शराबियों ने अड्डा

ट्रेंडिंग वीडियो