scriptमंडी में नई फसल की आवक शुरू, नहीं मिल रहे अच्छे दाम | Arrival of new crop starts in Mandi | Patrika News

मंडी में नई फसल की आवक शुरू, नहीं मिल रहे अच्छे दाम

locationसागरPublished: Oct 10, 2019 08:32:13 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

गुरुवार को छह हजार क्विंटल हुई आवक

Arrival of new crop starts in Mandi

Arrival of new crop starts in Mandi

बीना. कृषि उपज मंडी में सोयाबीन, उड़द की आवक शुरू हो गई है। गुरुवार को चार दिन बाद मंडी खुलने से आवक अच्छी रही और करीब छह हजार क्विंटल उपज आई। शाम तक सभी किसानों की उपज की डाक हो गई थी।
गुरुवार को मंडी में सोयाबीन 2100 रुपए से 3500 रुपए क्विंटल तक बिका और अच्छा उड़द 4200 रुपए क्विंटल बिका । अतिवृष्टि के कारण फसल का दाना खराब हो गया है, जिससे अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे। साथ ही उपज में अभी नमी भी बहुत ज्यादा है । आने वाले दिनों में आवक और बढ़ेगी, क्योंकि अभी किसान फसलों को काटकर उसे तैयार करने में जुटे हैं । मंडी आए किसानों ने बताया कि बारिश के कारण बहुत कम उत्पादन हो रहा है । उड़द की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और सोयाबीन का भी दाना खराब हो गया है, जिससे दाम अच्छे नहीं मिल पा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो