सागर

जेल विभाग में भर्ती निकलते ही फिजिकल की तैयारी करने में जुटे प्रतिभागी

कोरोना काल में प्राइवेट नौकरियों से बाहर किए गए युवाओं का भी बढ़ा रुझान

सागरJul 29, 2020 / 09:04 pm

anuj hazari

As soon as the recruitment in the jail department, the participants started preparing for the physical

बीना. करीब चार साल बाद जेल विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जाने लगे हैं और लंबे समय बाद भर्ती निकलने से तैयारी करने वाले प्रतिभागी फिजिकल टेस्ट की तैयारी के लिए मैदान जाकर पसीना बहा रह हंै। किसी भी फील्ड से पढ़ाई करने वाला युवा क्यों न हो उसका रुझान सरकारी नौकरी की तरफ बढ़ा है। प्राइवेट नौकरियों में कोरोना के बाद जिस तरह की स्थिति देखने के लिए मिली है वह देखकर अब हर युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटा है। युवक लिखित परीक्षा के पहले फिजीकल टेस्ट की तैयारी करने आरपीएफ मैदान जाने लगे हैं।
कोचिंग संस्थान बंद होने से परेशानी
फिजीकल टेस्ट की तैयारी करने के लिए तो युवा मैदान में पसीना बहाने लगे हैं, लेकिन ठीक दूसरी तरफ उससे पहले जो लिखित परीक्षा होनी है उसे लेकर प्रतिभागी चिंतित हैं, क्योंकि कोरोना के कारण कोचिंग संस्थान लंबे समय से बंद हैं ऐसी स्थिति में केवल ऑनलाइन पढ़ाई से ही प्रतिभागी तैयारी कर पा रहे हैं। अब कोचिंग संचालकों के साथ प्रतिभागियों ने भी सोशल डिस्टेंस के साथ कोचिंग खोलने की अनुमति देने की मांग शासन प्रशासन से की है।

Home / Sagar / जेल विभाग में भर्ती निकलते ही फिजिकल की तैयारी करने में जुटे प्रतिभागी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.