रसीद काटकर वसूला गया है जुर्माना
सागर
Updated: June 15, 2022 07:52:07 pm
बीना. बिना दस्तावेज के एक वाहन में गेहूं ले जाने की सूचना मिलने पर कृषि उपज मंडी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और जुर्माना वूसलकर रसीद भी काटी। इस मामले में मंडी सचिव द्वारा अवैध वसूली का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मिली जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक राजकमल दुबे को सूचना मिली थी कि दतिया से एक वाहन में गेहूं लोड होकर आ रहा है और उसके दस्तावेज नहीं हैं। सूचना मिलने पर 14 जून की सुबह खिमलासा फरकना तिराहा पर सुबह 6 बजे वाहन रोका गया और दस्तावेज मांगे गए, लेकिन दस्तावेज नहीं मिले। वाहन क्रमांक यूपी 94 टी 8565 की जांच की गई तो उसमें 45 क्विंटल गेहूं बिना वैध दस्तावेज और अनुज्ञा के मिला। जिसपर मंडी अधिनियम अनुसार मंडी शुल्क वूसलने की कार्रवाई करते हुए पांच गुना मंडी शुल्क 6800 रुपए, निराश्रित शुल्क 181 रुपए, समझौता शुल्क 1000 रुपए वसूलकर अलग-अलग रसीद काटी गईं। गेहूं कपिल गुप्ता, फर्म गिरराज ट्रेडर्स बामौर कला खनिया धाना का था। कार्रवाई करने के कुछ देर बाद ही मंडी सचिव विनायकदेव भार्गव द्वारा अवैध वसूली का नोटिस जारी कर दिया गया। जिसमें कार्रवाई न करते हुए 8000 रुपए की अवैध वसूली करने का उल्लेख है। साथ ही जिस जगह ड्यूटी लगाई गई है वहां ड्यूटी न कर अवैध वसूली कर मंडी समिति को आर्थिक नुकसान पहुुंचाने पर दो दिन में जवाब मांगा गया है।
बनाया जा रहा था दबाव
सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि गेहूं से भरे ट्रक पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया जा था और इसके बाद भी कार्रवाई कर रसीद काटी गई, जिससे मंडी को आय हुई है। कार्रवाई नियमानुसार की है, लेकिन फिर भी अवैध वसूली करने का नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई के पूरे दस्तावेज तैयार किए गए हैं।
डीएस के आदेश पर दिया नोटिस
डीएस के आदेश पर सहायक उपनिरीक्षक को नोटिस दिया गया है। क्योंकि जिस व्यापारी पर कार्रवाई की है उसे रसीद नहीं दी थी। यदि नियमानुसार कार्रवाई की है, तो दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना पक्ष रख सकते हैं। सहायक उपनिरीक्षक वर्तमान में उडऩदस्ता में नहीं हैं।
विनायकदेव भार्गव, सचिव, कृषि उपज मंडी, बीना
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें