सागरPublished: Jan 08, 2023 07:58:47 pm
sachendra tiwari
अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
बीना. खिमलासा मुख्य मार्ग पर मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक युवक के ऊपर कार से आए दो अज्ञात युवक ने गन से फायर कर जान से मारने की कोशिश की। घटना में युवक के हाथ में छर्रे लगे हैं, जिसका इलाज सिविल अस्पताल खुरई में किया गया। जानकारी के अनुसार खिमलासा में मालथौन रोड पर मोबाइल की दुकान चलाने वाला सुमित पिता सुनील जैन (31) रात 9.45 बजे दुकान पर बैठा था, उसी समय एक सफेद रंग की कार से दो युवक मास्क लगाए हुए आए और टॉर्च मांगने लगे। जब युवक उन्हें टॉर्च दिखाने लगा, तो उसी समय नकाबपोश युवक ने गन से फायर कर दिया, जिससे बचने सुमित ने हाथ आगे किया और छर्रे उसके हाथ में लग गए घटना में उसे चोटें आई हैं व गन पाउडर चेहरे पर लग गया। इसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल खुरई में भर्ती कराया गया, जहां पर उसे प्राथमिक उपचार किया गया। खिमलासा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर प्राणघातक हमला करने वालों पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।
दुकान से उठा ले गए कैश
पीडि़त ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद दुकान में रखा कैश लेकर भाग गए। जब उन्हें कैश जाने से रोका, तो उन्होंने फायर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए मालथौन, बीना एवं भानगढ़ पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी कर दी, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
विधायक, एसडीओपी पहुंचे मौके पर
रविवार की शाम विधायक महेश राय और एसडीओपी व्यापारी से मिलने के लिए दुकान पहुंचे, जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस द्वारा आरापियों की तलाश की जा रही है।