scriptरेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के पास तक ऑटो चालक ले जा रहे ऑटो | Auto carrier taking the station near the platform at the railway stati | Patrika News

रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के पास तक ऑटो चालक ले जा रहे ऑटो

locationसागरPublished: Mar 17, 2019 09:10:39 pm

Submitted by:

anuj hazari

जीआरपी, आरपीएफ नहीं करती कार्रवाई

Auto carrier taking the station near the platform at the railway station

Auto carrier taking the station near the platform at the railway station

बीना. रेलवे स्टेशन पर इन दिनों हर कोई अपनी मनमानी करने पर तुला है, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। प्लेटफॉर्म नंबर एक से सटकर रेलवे क्वार्टर बने हैं, जहां पर बड़े वाहनों का जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। लेकिन यहां पर पिछले कुछ दिनों से ऑटो चालकों ने अपने लाभ के लिए अस्थाई ऑटो स्टैंड बना लिया है। जिसके कारण मुख्य स्टैंड से जाने वाले ऑटो चालकों को नुकसान हो रहा है। कई ऑटो चालक, सवारियों को ले जाने के लिए शॉर्ट कट रास्ता अपना रहे हैं। जिसमें चार नंबर दरगाह के पास रोजाना कई ऑटो चालक पहुंच जाते हैं जो किसी भी टे्रन के पहुंचने पर तुरंत ही सवारियां ले जाने के लिए खड़े रहते हैं। जबकि वहां पर ऑटो चालक न जा पाएं इसके लिए रेलवे ने एंगल लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है, लेकिन एंगल के बाजू से जगह बनाकर ऑटो चालक अंदर तक पहुंचने लगे। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री भी यहीं से जाना उचित समझते हैं, क्योंकि वह भी चाहते हैं कि टिकट न होने पर उन्हें कोई परेशानी न हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो