scriptअंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर निकाली जागरुकता रैली | Awareness rally on International Forestry Day | Patrika News

अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर निकाली जागरुकता रैली

locationसागरPublished: Mar 22, 2019 08:46:58 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

29 केन्द्रों पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस

Awareness rally on International Forestry Day

Awareness rally on International Forestry Day

बीना. बीओआरएल द्वारा समन्वय मंडपम के सहयोग से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दिवसों को मनाया जाता है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस 29 केन्द्रों पर मनाया गया। जिसमें स्वयंसेवी ने विद्यार्थियों को इस संबंध में जानकारी दी। साथ ही प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता, भाषण, निबंध, चित्रकला, गीत, कविता, नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को जंगल का महत्व बताया और अधिक से अधिक पौधरोपण करने की बात कही। ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। क्योंकि जनसंख्या वृद्धि होने से वनों को मिटाकर वहां शहरीकरण होने से वनों का विनाश हो रहा है और प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वर्ष 16 -17 में बीओआरएल द्वारा विद्यार्थियों को आम, नीम, बरगद, पीपल, आंवला आदि पौधे प्रदान किए गए थे, जिनकी देखभाल विद्यार्थियों ने की और इन पौधे ने अब वृक्ष का रुप ले लिया है। कार्यक्र में वीडियो वेन के माध्यम से वनों पर आधारित लघु जागरुकता फिल्म दिखाई गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो