scriptबैडमिंडन प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में कन्या कॉलेज सागर ने गढ़ाकोटा को हराया | Badmindon competition Sagar defeated Gadhakota College | Patrika News

बैडमिंडन प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में कन्या कॉलेज सागर ने गढ़ाकोटा को हराया

locationसागरPublished: Oct 15, 2019 03:32:43 pm

Submitted by:

manish Dubesy

बैडमिंडन प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में कन्या कॉलेज सागर ने गढ़ाकोटा को हराया

बैडमिंडन प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में कन्या कॉलेज सागर ने गढ़ाकोटा को हराया

बैडमिंडन प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में कन्या कॉलेज सागर ने गढ़ाकोटा को हराया

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता गढ़ाकोटा में 18 एवं 19 को
गढ़ाकोटा. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत पुरूष-महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष बैडमिंटन में जिले की 10 कॉलेजों ने सहभागिता की एवं महिला बैडमिंटन में जिले की पॉच टीमों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एसएम पचौरी ने जिला स्तरीय टीमों के खिलाडिय़ों, कोच, मैनेजर को संबोधित करते हुए सच्ची खेल भावना से खेलने और संभाग स्तर में खेलने के लिए शुभकामनाएं दीं । फाइनल में शासकीय महाविद्यालय गढ़कोटा और शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय के बीच जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें गढ़ाकोटा की टीम विजेता रहीं एवं सागर उपविजेता रहा। दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में गढ़ाकोटा और सागर कन्या महाविद्यालय के बीच खेला गया । जिसमें कन्या महाविद्यालय सागर विजेता रही एवं गढ़ाकोटा कॉलेज उपविजेता रही । खिलाढिय़ों और विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को डॉ. सुभाष हर्डीकर खेल अधिकारी सागर, प्राचार्य पचौरी, खेल प्रभारी डॉ सुनील विश्वकर्मा ने ट्राफियॉं प्रदान की तथा प्रमाण.पत्र वितरित किए गए । मकरोनिया कॉलेज से रविन्द्र तिवारी, कन्या महाविद्यालय सागर से कु.कीर्तिका ठाकुर. राजेष यादव. डॉ.् संदीप तिवारी उपस्थित थे । सत्यनारायण लडिय़ा, पुष्पेन्द्र वर्मन मैच रैफरी एवं निर्णायक थे । संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गढ़ाकोटा में 18 एवं 19 अक्टूबर को होगा ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो