कलेक्टर, एसपी ने किया कथा स्थल का निरीक्षण, आयोजकों से की चर्चा
सागर
Updated: May 04, 2022 08:42:00 pm
बीना. नगर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्रकृष्ण महाराज की कथा 8 मई से शुरू होगी और यहां लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कथा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार की दोपहर विधायक महेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक पहुंचे। कथा का आयोजन खिमलासा रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के सामने किया जा रहा है। उन्होंने कथा स्थल और पार्किंग की जगह का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। पार्किंग में जाने के लिए रास्ता चौड़ा बनाने के लिए कहा। साथ ही मुख्य सड़क पर वाहन खड़े न हो इसका ध्यान रखा जाए। आयोजकों से तैयारियों की चर्चा की। साथ ही जनपद पंचायत सीइओ, नगरपालिका सबइंजीनियर से टैंकर व्यवस्था करने, अस्थाई शौचालय तैयार करने के लिए कहा है। साथ ही ट्यूबवेल से लाइन डालकर कथा स्थल पर पानी सप्लाई करने कहा। गौरतलब है कि पहले श्री देव रघुनाथ बड़ा मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा था लेकिन संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए कथा स्थल में परिवर्तन किया गया है। इसके बाद कथा को खिमलासा रोड पर किया जा रहा है। जेपी, बीओआरएल से एंबुलेंस, फायरब्रिगेड की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार सतीश वर्मा, एसडीओपी प्रशांत सुमन, पीडब्ल्यूडी एसडीओ सुरेन्द्र सिंह, पीएचइ, बिजली कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।
भारी वाहन निकलेंगे कंजिया से
कथा के चलते रिफाइनरी से निकलने वाले टैंकर, कैप्सूल सहित अन्य भारी वाहनों को कंजिया होते हुए सीधे खिमलासा से निकाला जाएगा, जिससे जाम की स्थिति निर्मित न हो।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें