scriptकैनवास पर भरे बुंदेलखण्ड की संस्कृति के रंग | Beautifully engraved traditional painting | Patrika News

कैनवास पर भरे बुंदेलखण्ड की संस्कृति के रंग

locationसागरPublished: Jan 16, 2021 09:56:32 am

Submitted by:

Atul sharma

पारंपरिक चित्रकला को बड़ी ही खूबसूरती के साथ उकेरा

कैनवास पर भरे बुंदेलखण्ड की संस्कृति के रंग

कैनवास पर भरे बुंदेलखण्ड की संस्कृति के रंग

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ईएमआरसी विभाग के डायरेक्टर पंकज तिवारी और रंग के साथी के असरार अहमद द्वारा रंग आर्ट इंस्टीट्यूट में सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।कार्यशा जिसमें बुन्देली संस्कृति की अद्भुत झलक देखने मिल रही है ।ला में हिस्सा ले रहे 17 बुन्देली चितेरों में 16 युवतियां हैं। जिन्होंने 20 कैनवासों पर बुन्देलखण्ड की पारंपरिक चित्रकला को बड़ी ही खूबसूरती के साथ उकेरा है। इन चित्रों का अवलोकन करने प्रतिदिन अनेक कलाप्रेमी कर रहे हैं। जिनमें श्यामलम संस्था के अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र,पाठक मंच सागर के केंद्र संयोजक आरके तिवारी,इंक मीडिया के निदेशक डॉ.आशीष द्विवेदी, एक्सीलें स्कूल के प्राचार्य आरके वैद्य,हिन्दी साहित्य सम्मेलन सागर के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी,साहित्यकार डॉ.मनोज श्रीवास्तव,कवि अंबिका यादव, महिला काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ.अंजना चतुर्वेदी तिवारी, डॉ.अभिषेक जैन,स्वर संगम समिति अध्यक्ष हरी सिंह ठाकुर,श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.विनोद तिवारी आदि शामिल हैं। सभी लोग कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। जिसमें बुन्देली संस्कृति की अद्भुत झलक देखने मिल रही है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो