scriptदीवाली के पहले ही ट्रेनों में नो रूम, यात्रियों को घर पहुंचने हो रही परेशानी, पढ़ें खबर | Before Diwali, no room in trains, passengers are having trouble reach | Patrika News

दीवाली के पहले ही ट्रेनों में नो रूम, यात्रियों को घर पहुंचने हो रही परेशानी, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Oct 22, 2019 09:02:32 pm

Submitted by:

anuj hazari

रिजर्वेशन न मिलने से बढ़ी परेशानी, तत्काल कोटा से यात्रियों को उम्मीद

Before Diwali, no room in trains, passengers are having trouble reaching home

Before Diwali, no room in trains, passengers are having trouble reaching home

बीना. दीवाली पर घर पहुंचने के लिए यात्रियों के लिए जद्दोजहद के बीच यात्रा करनी पड़ रही है। जिससे उन्हें घर पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को घरों में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि वह समय से अपने घर पहुंचकर वर्ष के सबसे बड़े त्योहार में शामिल हों, लेकिन सभी लोगों के लिए यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है जिस बजह से लोग जैसे-तैसे ठसाठस भरे कोच में यात्रा कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत मुंबई से आने वाली ट्रेनों में हो रही है, क्योंकि शहर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वहां लोग नौकरी कर रहे हैं जो दीवाली पर हर हाल में घर पहुंचना चाहते हैं। इसके अलावा दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़ है, जिसमें लोगों को पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है।
महीनों से करा रखे हैं लोगों ने रिजर्वेशन
बिना किसी परेशानी के परिवार के साथ यात्रा कर सकें इसके लिए लोगों ने कई महीनों पहले से दीवाली के पहले रिजर्वेशन कराके रखा था कुछ लोग तो आसानी से यात्रा कर पा रहे हैं, लेकिन कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनमें रिजर्वेशन होने के बाद भी लोगों के लिए खुद की सीट लेने के लिए लड़ाई लडऩी पड़ी। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट दिखना तो दूर की बात अब सीट नाट अवेलिवल बताने लगी है। वहीं जो लोग वेटिंग लिस्ट का टिकट लेकर सीट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं उनके लिए सीट मिलना मुश्किल है।
इन ट्रेनों नो रुम की स्थिति
11071 – कामायनी एक्सप्रेस
19165 – साबरमति एक्सप्रेस
इन ट्रेनों में बेटिंग ज्यादा
19167 – साबरमति एक्सप्रेस – 503
12920 – मालवा एक्सप्रेस – 63
11058 – पठानकोट एक्सप्रेस – 212
18238 – छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस – 175
11078 – झेलम एक्सप्रेस – 72
12716 – सचखंड एक्सप्रेस – 70
11071 – कामायनी एक्सप्रेस – 108
12137 – पंजाबमेल एक्सप्रेस – 417
12615 – जीटी एक्सप्रेस – 118

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो