नुक्कड़ नाटक, रैली से दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम होने पर कमिश्नर ने जताई चिंता

सागर. स्त्री रोग विशेषज्ञ संघ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बुधवार को बस स्टैंड से रैली निकाली गई। रैली में आईएमए के साथ-साथ ओजस्विनी, ज्ञानवीर, बीएमसी, जिला अस्पताल, गल्र्स कॉलेज एसवीएन विवि, नारायण हॉस्पिटल, एमआर यूनियन के साथ शहर की अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
गल्र्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि कमिश्नर मनोहर दुबे ने लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम होने पर चिंता जताई। कार्यक्रम में डॉ नीना ने बेटी बचाओ की शपथ दिलाई। जेडी संतोष जैन, सीएमएचओ डॉ. आईएस ठाकुर, बीएमसी डीन डॉ. जीएस पटैल, अधीक्षक डॉ. एसके पिप्पल, डॉ. वीएस तौमर, डॉ. मोनिका शर्मा आदि रावत उपस्थित थे।
इस पहल का असर समाज में काफी सकारात्मक होगा। जब एक चिकित्सक अपनी जिम्मेदारी से हटकर सेवा के रूप में जन चेतना जगाने आगे आते हैं लोग इसे गंभीरता से लेते हैं और उस पर अमल करने की भी कोशिश करते हैं। धीरे-धीरे यह सकारात्मकता जीवन में उतरने लगती है।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज