scriptबेटी पढ़ाओ, संस्कृति बचाओ : आचार्यश्री | beti divas | Patrika News

बेटी पढ़ाओ, संस्कृति बचाओ : आचार्यश्री

locationसागरPublished: Sep 22, 2019 08:43:53 pm

बेटी दिवस पर निकाली रैली
 

बेटी पढ़ाओ, संस्कृति बचाओ : आचार्यश्री

बेटी पढ़ाओ, संस्कृति बचाओ : आचार्यश्री

सागर. बेटियों की रक्षा करो, बेटी ही हमारी कुल परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाएगी। संस्कारित बेटियां बेटों से आगे रहीं है, तभी तो राम के पहले सीता, और श्याम से पहले राधा तथा चंदन वाला, ब्राह्मी सुदंरी का नाम लिया जाता है। बेटी दिवस पर अंकुर कॉलोनी में विराजमान आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने कहा कि बेटियां माता पिता द्वारा यहं,वहां घूमने आदि पर अंकुश लगाए जाने पर अंकुश को बंधन ना समझे। बल्कि उन्हें कांटे समझे। जो गुलाब की तरह तुम्हारे सुरक्षा और प्रसिद्धी का कारण बनेंगे। आचार्य श्री ने बेटियों को लिफ्ट, गिफ्ट, फै शन, व्यसन, टीवी चैनलों और मोबाईल से दूर रहने की सलाह दी और कभी भी घर से भागकर विवाह न करने की शपथ दिलाई।बेटी दिवस पर अंकुर कॉलोनी में बालिकाओं ने सामूहिक पूजन की। जिसके बाद बेटी पढ़ाओं, संस्कृति बचाओ रैली अंकुर कॉलोनी से मकरोनिया चौराहे तक निकाली गई।

बेटी दिवस पर परिषद ने किया कार्यक्रम

आचार्य श्री निर्भय महाराज के सत्संग सानिध्य में वर्धमान शाखा द्वारा बेटी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम बेटियों द्वारा आचार्य श्री का पूजन पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट किया गया। इसके बाद रैली निकाली गई, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में अंकुर कॉलोनी की समाज एवं बेटियां उपस्थित थीं। रैली के उपरांत समाज में सांस्कृतिक उत्थान के क्षेत्र में अग्रणी 10 बेटियों को संतोष स्टील के संयोजन में सम्मानित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो