scriptBetter treatment of bone fracture is also possible with plaster: Dr. C | हड्डी टूटने का बेहतर इलाज प्लास्टर से भी संभव: डॉ. चौबे | Patrika News

हड्डी टूटने का बेहतर इलाज प्लास्टर से भी संभव: डॉ. चौबे

locationसागरPublished: Apr 12, 2023 04:49:55 pm

- अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जीएस चौबे ने शोध पत्र प्रस्तुत किया
- ऑपरेशन की परंपरा गलत, इसके परिणाम गंभीर

हड्डी टूटने का बेहतर इलाज प्लास्टर से भी संभव: डॉ. चौबे
हड्डी टूटने का बेहतर इलाज प्लास्टर से भी संभव: डॉ. चौबे

सागर. शहर के जाने वाले अस्थिरोग विशेषज्ञ व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जीएस ने विभिन्न शहरों में अधिक रोग से संबंधित समस्या और उसके निदान विषय पर आयोजित अधिवेशन में शामिल होकर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। शोध पत्र में उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक के इस युग में आज भी हाथ, पैर की हड्डी टूटने का इलाज ऑपरेशन की बजाय प्लास्टर बांधने से भी संभव है। शुक्रवार को आयोजित हुई पत्रकारवार्ता में डॉ. चौबे ने कहा कि उन्होंने अमृतसर, भोपाल व छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में संबंधित अधिवेशन में शामिल होकर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। शोध पत्र में उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से हड्डी के अधिक ऑपरेशन होने लगे हैं और मरीज के समय की बचत होने लगी है, लेकिन आज भी हाथ या पैर के फैक्चर या टूटने का इलाज जटिल फे्रक्चर को छोड़कर प्लास्टर बांधने से भी संभव है। इससे मरीजों को ऑपरेशन से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दुष्परिणाम भी सामने आते हैं। बीते दिनों उन्हें प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों के आधार पर जयपुर के एनआइएमएस मेडिकल कॉलेज में आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने प्लास्टर बांधने से जुड़ी बारीकियां बताईं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.